UP Police Constable Written Exam Rules: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60244 पदों पर सीधी भर्ती 2023 हेतु, OMR आधारित लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त 2024 को राज्य के विभिन्न शहरों के परीक्षा केदो पर आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड परीक्षा की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए प्रतिबंध है। ऐसे में बोर्ड द्वारा परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए नियम बनाए गए हैं, परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी नियमों का पालन करें एवं अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पहुंचे।
UP Police Constable Written Exam 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पद्धति बोर्ड द्वारा आरक्षण नागरिक पुलिस पदों के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी 16 अगस्त को एवं अभ्यथियो के एडमिट कार्ड 18 से 20 अगस्त के मध्य जारी किए जाएंगे। जिन्हें आप अपने आवेदन संख्या एवं जन्मतिथि दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करे।
यूपी पुलिस री-एग्जाम 2024 एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से जाने अपने परीक्षा केंद्र जिले का नाम
- महत्वपूर्ण: जिन अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है, वे सभी परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें, ताकि निर्धारित समय अवधि में उनका सत्यापन किया जा सके।
- परीक्षा में होने वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए अभ्यर्थी अपने परीक्षा एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें एवं उनकी पालन करें।
यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
अभ्यर्थी परीक्षा के दिन बोर्ड द्वारा जारी प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा आयोजन के निर्धारित समय से दो घंटा पूर्व पहुंचे। अभ्यर्थी को अपने परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक पहचान आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ एवं पेपर लिखने के लिए काला नीला बॉल पेन साथ लेकर उपस्थित हो। परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा में किसी अभ्यर्थी के स्थान पर कोई अन्य अभ्यर्थी या व्यक्ति की पहचान हेतु तकनीकी प्रबंधन किया गया है। ऐसे में अभ्यर्थी के स्थान पर किसी दूसरे की उपस्थिति को पहचान कर अभ्यर्थी एवं उस व्यक्ति के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्र में परीक्षा नक़ल से समन्धित यानी कागज के टुकड़े, ज्यामिति पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर क्रेडिट या डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेनड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर, डिजिटल पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल, फोन, चाबी, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, ज्वेलरी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, एयरफोन, माइक्रोफोन, फेजर, काला चश्मा और बैग, टोपी खाने से संबंधित सामान, सिगरेट, लाइटर, माचिस, गुटका लाना वर्जित है। अभ्यर्थी से निवेदन है की वे इस प्रकार की या नल से संबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र में न लेकर जाये। अन्यथ नकल से समन्धित वास्तु अभ्यर्थी के पद पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा।
UP Police Constable Written Exam Rules PDF
यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा नियम पीडीएफ – यहाँ पर क्लिक करे।
अन्य सरकारी एग्जाम सचना के लिए – यहाँ पर क्लिक करे।