SSC CPO Paper 1 Result 2024 एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2024 सरकारी रिजल्ट कब आएगा और न्यूनतम योग्यता अंक क्या है, चेक करे

SSC CPO Paper 1 Result 2024 एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2024 सरकारी रिजल्ट कब आएगा और न्यूनतम योग्यता अंक क्या है, चेक करे – कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कुल 4187 रिक्तियों के लिए पेपर 1 का आयोजन 27 इ 29 जून 2024 को सफलतापूर्वक किया गया है। एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा में उपस्तिथ विभिन्न कोटि के महिला और पुरुष उम्मीदवार SSC CPO Paper 1 Result 2024 के साथ-साथ SSC CPO Paper 1 Passing Marks खोज रहे है।

इस लेख में उम्मीदवारों को केंद्रीय पुलिस संगठन की पेपर 1 की परीक्षा का रिजल्ट और अगली चयन परीक्षा में भाग लेने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स के बारे में बताया गया है।

नवीनतम सुचना के अनुसार एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा उत्तर कुंजी 05 जुलाई 2024 को जारी की जा सकती है। बता दे की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद आपत्ति आवेदनों की समीक्षा के बाद SSC CPO Paper 1 Result 2024 आधिकारिक तोर पर एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sc.gov.in पर जुलाई महीन के अंत तक जारी होने की उम्मीद है। परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन जांच के लिए परिणाम लिंक इस पेज में दिया जायेगा।

SSC CPO Paper 1 Result 2024 एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2024 सरकारी रिजल्ट कब आएगा और न्यूनतम योग्यता अंक क्या है, चेक करे
SSC CPO Paper 1 Result 2024 PDF

SSC CPO Paper 1 Result 2024 Date

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में 4187 सब इंस्पेक्टर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की न्युक्ति के लिए प्रथम परीक्षा पेपर 27, 28 और 29 जून 2024 को आयोजित किया गया है। जिसमे बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उम्मीदवारों ने भाग लिए है। परीक्षा पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल थे। परीक्षा में उपस्तिथ उम्मीदवार अब एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा 2024 रिजल्ट जाने के लिए खोज कर रहे है।

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा 2024 रिजल्ट सभी उम्मीदवार के लिए पीडीऍफ़ प्रारूप में ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जुलाई माह के अंत तक जारी होगा। परिणाम की जांच के लिए उम्मीदवार के पद स्वयं का पंजीकरण नंबर और पासवर्ड आवश्यक है। जिसे उम्मीदवार आसानी से एसएससी सीपीओ रिजल्ट को चेक का सकते है।

SSC CPO Tier 1 Result 2024 PDF

DepartmentStaff Selection Commission (SSC)
PostsSI in Delhi Police, CAPFs, ASI in CISF and Inspector posts
Vacancies4187
StatusTo be released
Exam Date27, 28, 29 June 2024
SSC CPO Answer Key 202405 July 2024
CPO Result 2024August 2024
CategoryResult
Official websitewww.ssc.gov.in

SSC CPO Paper 1 Result 2024 PDF Download

एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा रिजल्ट जांच के लिए लिंक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किया जायेगा। जो उम्मीदवार को हम इस पेज में उपलब्ध करा देंगे। संभव है की जुलाई अंत या अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में CPO Result 2024 जारी कर दिया जायेगे। परिणाम जारी होने के बाद इस पेज में आने वाले उम्मीदवार निचे दिए चरणों और सीधे लिंक से अपनी एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा रिजल्ट पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर सकते है।

How to Download SSC CPO Result 2024 PDF

  • एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा रिजल्ट के लिए उम्मीदवार सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर पहुंचे।
  • एसएससी की वेबसाइट से Result section में जाये और Sub-Inspector in Delhi Police and CAPFs Exam 2024 Result लिंक को ओपन करे।
  • अब यहाँ एसएससी सीपीओ पेपर 1 रिजल्ट पीडीऍफ़ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • आप अपने नाम, एप्लिकेशन नंबर और रोल नंबर से अपने परिणाम की जांच कर सकते है।
CPO Paper 1 Result PDFClick Here

SSC CPO Cut off Marks 2024

एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पेपर 2 परीक्षा में शामिल करने के लिए SSC CPO Cut off Marks जारी किये जायेगे। बता दे की कट ऑफ मर्स्क उम्मीदवार की श्रेणी और महिल उम्मीदवारों के अनुसार अलग-अलग हो सके है। SSC CPO Cut off परिणाम की घोषणा के साथ ऑनलाइन जारी होंगे।

जो उम्मीदवार इन कट ऑफ अंको के बराबर या अधिकतम अंक प्राप्त करेगा। वह अगली परीक्षा यानि पेपर 2 में भाग लेगा। हम इस पेज में उम्मीदवारों को SSC CPO Expected Cut Off 2024 Marks प्रदान कर रहे है। जिस आप अपने चयन की स्तिथि से अपनी सफलता की जांच कर सकते है।

SSC CPO Expected Cut Off 2024

CategoryMaleFemale
General115-125105-115
EWS110-120100-110
OBC105-11595-105
SC95-10590-100
ST80-9075-85

SSC CPO Paper 1 Passing Marks

CategoryQualifying Marks
General30%
OBC/EWS25%
SC/ST20%

FQA’s – एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा रिजल्ट

Q : एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
Ans :
एसएससी सीपीओ पेपर 1 परीक्षा रिजल्ट जल्द ही जारी होगा।

Q : CPO Result PDF कैसे डाउनलोड करे?
Ans :
एसएससी सीपीओ रिजल्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड के लिए प्रोसेज और लिंक ऊपर पीजे में देखे।

Leave a Comment

Join Group!