RUHS BSc Nursing Entrance Syllabus 2024 (New) हुआ जारी, राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पेट्रन पीडीऍफ़ डाउनलोड करे

RUHS BSc Nursing Entrance Syllabus 2024 (New): राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 का नया सिलेबस और परीक्षा पेट्रन “राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय” द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए आवेदन किया है। वे सभी परीक्षा तैयारी के लिए RUHS BSc Nursing Entrance Syllabus 2024 Topic Wise PDF Download कर सकते है।

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2024 के लिए आवेदन 16 जुलाई 2024 तक किये जा चुके है। मिली जानकारी के अनुसार अगस्त 2024 महीने में नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दे की राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में 12वीं स्तर का पाठयकम शामिल किया गया है। जिसका विस्तृत जानकारी हम आपको इस पेज में उपलब्ध करा रहे है।

RUHS BSc Nursing Entrance Syllabus 2024

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा फॉर्म 25 जून से 16 जुलाई 2024 तक भरे गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा नर्सिंग पठयकर्मो में एडमिशन के लिए आवेदन किये गए है। जो अब परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की खोज कर रहे है। ताकि परीक्षा पेपर में शामिल पहायक्रम और परीक्षा पेट्रन के अनुसार तैयारी की जा सके।

हम बता दे की अब राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 के आयोजन में कुछ ही समय शेष रहा है। बताया जा रहा है की अगस्त 2024 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम प्राप्त करके आज से अपनी तैयारी शुरू कर सकते है। राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 में कोण-कोण से विषय है शामिल, परीक्षा पेपर का पेट्रन क्या है आदि के लिए निचे विस्तार से पढ़े।

RUHS BSc Nursing Entrance Syllabus 2024 (New) हुआ जारी, राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पेट्रन पीडीऍफ़ डाउनलोड करे
RUHS BSc Nursing Entrance Syllabus 2024 PDF

www.ruhsraj.org B.Sc Nursing Syllabus 2024

Name of the UniversityRajasthan University Of Health Sciences
CoursesB.Sc Nursing
Year2024-25
StateRajasthan
Exam dateAugust 2024
Admit Card DateUpdate Soon
CategorySyllabus
Official Websiteruhsraj.org

राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस और परीक्षा पेट्रन पीडीऍफ़ डाउनलोड

बता दे की कक्षा 12वीं स्तर के विषयों के आधार पर बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सिलेबस तैयार किया गया है। जिसमे जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषयो से समन्धित बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न शामिल किये जायेगे। परीक्षा पेपर में समल प्र्तेक प्रश्न 01 अंक का होगा। अभ्यर्थी को पेपर हल करने के लिए 02 घंटे की समय अवधि दी जाएगी।

RUHS BSc Nursing Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionsMarks
Physics3333
Chemistry3333
Biology3434
Total100100

RUHS BSc Nursing Syllabus in Hindi

RUHS BSc Nursing Physics Syllabus

  • गतिमान आवेश और चुम्बकतत्व
  • चुम्बकतत्व एवं द्रव
  • विधुतचुंबकिय प्रेरण
  • प्रत्यावर्ती धारा
  • विधुतचुंबकिय तरंगे
  • किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिकी तंत्र
  • तरंग प्रकाशिकी
  • विधुत आवेश और क्षेत्र
  • स्थिरविधुत विभव तथा धारिता
  • विधुत धरा
  • विकिरण तथा द्रव की दोहरी प्रकृति
  • अर्धचालक इलेक्ट्रॉनिक्स पर्दार्थ, युक्तियाँ तथा सरल परिपथ
  • परमाणु
  • नाभिक

RUHS BSc Nursing Chemistry Syllabus

  • पृष्ठ रसायन
  • ठोस अवस्था
  • विलयन
  • वैधुतरसायन
  • रसायनिक बलगतिकी
  • तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत एवं प्रक्रम
  • P ब्लॉक के तत्व
  • d और f ब्लॉक के तत्व
  • उपसहसंयोजन योगिक
  • हेलोऐल्केन और हेलोएरेनेस
  • अल्कोहल, फिनोल और ईथर
  • एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड
  • एमिनो
  • जैव – अणु
  • बहुलक
  • दैनिक जीवन में रसायन
  • निर्धारित पुस्तके
  • Chemistry Part – I – NCERT’s Book Published under Copyright
  • Chemistry Part – II – NCERT’s Book Published under Copyright

RUHS BSc Nursing Biology Syllabus

1.) इकाई – 6 जनन

  • जीवो में जनन
  • मानव जनन
  • जनन स्वास्थ्य
  • पुष्पी पौधे में लैंगिक जनन

2.) इकाई – 7 आनुवंशिकी और विकास

  • वंशगति तथा विविधता के सिद्धांत
  • वंशागति के आणविक आधार
  • मानव स्वास्थ्य और रोग
  • खाध उत्पाद्गन में वृद्धि की कार्य निति
  • मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव
  • विकास इकाई – 8 मानव कल्याण में जिव विज्ञानं

3.) इकाई – 9 जैवप्रौद्यिगिकी

  • जिव और समिष्टिया
  • पारितंत्र
  • जैवविविधता एवं संरक्षण
  • पर्यावरणीय मुद्द्दे
  • जैवप्रौद्यिगिकी सिद्धांत एवं प्रक्रम
  • जैवप्रौद्यिगिकी और उसके उपयोग
  • इकाई 10 पारिस्थितिकी

How to Download RUHS Bsc Nursing Entrance Exam Syllabus 2024

बीएसई नर्सिंग पिक्स पाठ्यक्रम के लिए अभ्यर्थी सबसे पहल राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ruhsraj.org/ पर जाये।

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की वेबसाइट से बीएससी नर्सिंग एडमिशन 2024 सेक्शन में जाये, और B.Sc. Nursing Syllabus – 2024-25 पीडीऍफ़ को ओपन करे।

अब यहाँ बीएससी नर्सिंग सिलेबस की पीडीऍफ़ सकरण पर ओपन होगी।

RUHS B.Sc Nursing, Syllabus 2024 Important Link –

Official Websitehttps://ruhsraj.org/
Home PageClick Here

People also ask

What is the last date for RUHS BSc Nursing Form 2024?

राजस्थान बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 के आवेदन फॉर्म 25 जून से 16 जुलाई 2024 तक भरे जायेगे।

What is the syllabus of the BSc Nursing entrance exam 2024?

बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2024 पाठ्यक्रम 12वीं स्तर के विषयों के आधार पर तैयार किया गया है। जिसमे जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान विषय शामिल है।

Which book is best for RUHS BSc Nursing entrance exam?

नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए अलग-अलग बुक निकली गई है। हमारे अनुसार चंद्रेश अग्रवाल द्वारा लिखित मैक्स सक्सेस पुस्तक बेहतरीन पुस्तकों में से एक है। जिसमे संपूर्ण पाठ्यक्रम को कवर किया गया है।

Leave a Comment

Join Group!