RPSC AE Recruitment 2024 Notification Released for 1014 Vacancies – राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती फॉर्म 14 अगस्त से शुरू

RPSC AE Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर के 1014 रिक्तियों प् योग्य उम्मीदवारों की भारत के लिए आवेदन फॉर्म जारी किये हाय है। इच्छुक और योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार, जो भर्ती की पात्रता मानदंड को पूरा करते है, वे सभी ऑनलाइन माध्यम से RPSC AE Recruitment 2024 के लिए Online Apply कर सकते है।

राजस्थान सहायक अभियंताओं (एई) की भर्ती के लिए आवेदन रक्रिया 14 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी। काफी समय से बीटेक या बीई कोर्स कर चुके उम्मीदवारों के लिए इंजीनियरिंग पदों पर सरकारी नौकरी पाने का ये सुनहरा अवसर है। जब इस साथ 1014 पदों क लिए भर्ती का योजन किया जा रहा है। उम्मीदवार इस भर्ती में रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां आदि की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

RPSC AE Recruitment 2024 Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 10/Exam/A.En/RPSC/EP-I/2024-25 के तहत राजस्थान राज्य अभियांत्रिकी सेवा (संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) के अंतर्गत अभियांत्रिकी की विभिन्न शाखों के लिए सहायक अभियंता के कुल 1014 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किए गए हैं।

इंजीनियरिंग पदों पर सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सहायक अभियंताओं (एई) पदों चयन का ये सुनेहरा अवसर है। योग्य और इच्छुक सभी महिला और पुरुष उम्मीदवार RPSC AE Recruitment 2024 के लिए 14 अगस्त से 12 सितम्बर 2024 तक केवं ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.ac.in पर जाकर Apply कर सकते है।

RPSC AE Recruitment 2024 Notification Released for 1014 Vacancies - राजस्थान असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती फॉर्म 14 अगस्त से शुरू
RPSC AE Recruitment 2024 Notification

Rajasthan Assistant Engineer Recruitment 2024

Department NameRajasthan Public Service Commission
Post NameAssistant Engineer
No. of Vacancy1014
Application Form Date14 August 2024
Application Form Last Date12 September 2024
StateRajasthan
Post CategoryGovt Job
official Websitewww.rpsc.ac.in

RPSC Assistant Engineer Online Form 2024 Post Details

Post NameNo. of Vacancy
PHED- (Civil)365
HED- (Mechanical/Electrical)101
PWD- (Civil)125
PWD- (Electrical) 20
WRD- (Civil)156
WRD- (Mechanical)07
Panchayati Raj Department- (Civil/Agriculture)240
Total Post1014

RPSC Assistant Engineer Recruitment 2024 Eligibility Criteria

आयु सिमा – आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आवेदनकरने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष राखी गई है। बता दे की उम्मीदवारों क आयु सिमा की गणना 01 जनवरी 2025 को मानक तिथि मानकर की जाएगी। इसके आलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवरों को ऊपरी आयु मिला में सरकार के नियम अनुसार अतिरिक्त छूट दी जाएगी। जिसकी अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिक्शन की जांच कर सकते है।

शैक्षणिक योग्यता – किसी भी मान्यता पाप संस्थान से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री (बी.टेक/बी.ई.) काने वाले उम्मीदवार सहायक अभियंता पदों के लिए वेदन करने के पात्र है।

RPSC AE Recruitment 2024 Selection Process

सहायक अभियंता पदों के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए प्रारम्भिक और मुख्य लिखित परीक्षाओ का आयोजन किया जायेगा। लिखित परीक्षाओ को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा।

  • Preliminary Written Examination
  • Mains Written Examination
  • Interview
  • Document Verification

RPSC AE Recruitment 2024 Application Fees

CategoryApply Fee
General / OBC600/-
SC, ST, EBC, EWS, and PWD400/-

RPSC AE Recruitment 2024 Important Dates

अधिसूचना जारी की गई05 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन कारण की तिथि14 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन और फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि12 सितम्बर 2024
CBT Exam Date

How to Apply Online RPSC AE Recruitment 2024

आरपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती ऑनलाइन आवेदन लिंक राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.ac.in पर जारी किया जायेगा।

इस भर्ती में शामिल पदों के लिए आवेदन कारण वाले उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड पर जाये और RPSC AE Recruitment 2024 Notification को पढ़े और उसके बाद आवेदन लिंक को ओपन करे।

अब यहाँ आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करे तथा अपने आवश्यक दस्तावेजों को उपलोड करे और आवेदन शुल्क का भुक्तान कर दे।

अब आप अपने द्वारा किय गए आवेदन फोम को सब्मिट करे और भविष्य उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट निकाल ले।

सहायक अभियंता भर्ती 2024 महत्वपूर्ण लिंक

सहायक अभियंता भर्ती ऑनलाइन आवेदन – Apply Online Link (14 अगस्त 2024 को आवेदन लिंक जारी होगा।)

भर्ती अधिसूचना पीडीऍफ़ – यहाँ क्लिक करे।

अन्य सरकारी एग्जाम सुचना के लिए – यहाँ क्लिक करे।

People also ask

RPSC Assistant Engineer Recruitment 2024 में कुल कितनी रिक्तिया है?

सहायक अभियंता भर्ती कुल 1014 पदों के लिए आयोजित क जा रही है।

What is the salary of AE in Rajasthan?

सहायक अभियंता को 31,668 प्रति माह से 30,343 प्रति माह वेतन दिया जायेगा।

Leave a Comment

Join Group!