Rajasthan Librarian Syllabus 2025 in Hindi राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2025 पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न

Rajasthan Librarian Syllabus 2024 in Hindi राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2024 पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न. Librarian Syllabus Rajasthan Download pdf. RSMSSB Librarian Syllabus 2025 pdf. राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2025 सिलेबस हिंदी में डाउनलोड करे. RSMSSB 3rd Grade Exam Syllabus and Pattern 2025

राजस्थान लाइब्रेरियन सिलेबस 2025 इन हिंदी – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लाइब्रेरियन ग्रेड III के 548 पदों पर भर्ती का आयोजन कर रहा है। हम यहाँ राजस्थान लाइब्रेरियन परीक्षा सिलेबस के विषयो के बारे में बात करेंगे। Rajasthan Librarian Grade III Posts Exam में भाग प्रथम में सामान्य ज्ञान भूगोल और भाग सेकेण्ड में लाइब्रेरी विज्ञानं तथा सामान्य कंप्यूटर का ज्ञान के विद्या को शामिल किया गया है। राजस्थान लाइब्रेरियन एग्जाम के इन विषयो की विस्तृत जानकारी हिंदी में जानेगे।

Rajasthan Librarian Syllabus 2025 in Hindi

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड 3rd के 548 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 439 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 61 पद) पदों पर भर्ती करवाने के लाइट ऑनलाइन फॉर्म जारी किये है। ये बेरोजगार युवाओं के लिए सुनेहरा अवसत है। जो उम्मीदवार इस भर्ती की पात्रता रखता है वे 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक बोर्ड की अधिकारी वेवसाइट rpsc.rajasthan.gov.in/ से Online आवेदन कर सकते है। जिसके बाद बोर्ड उम्मीदवारों की योग्यता की जांच और चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा।

क्या आप भी राजस्थान लाइब्रेरियन ग्रेड 3rd भर्ती 2025 के लिए अपना आवेदन करेंगे। तो अपने Rajasthan Librarian Grade III Written Exam की तयारी शुरू कर दी होगी। तो आप RPSC Librarian Exam की बेहतर तयारी के लिए Syllabus और Exam Paper Pattern इस पेज पर देख सकते है। जो आपको RSMSSB Librarian की भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में कारगर साबित होगी। उम्मीदवार पेज में निचे Rajasthan Librarian Syllabus & Exam Pattern Subject Wise जांच कर सकते है।

Rajasthan Librarian Syllabus 2025 in Hindi राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती 2025 पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न
Rajasthan Librarian Syllabus 2025 in Hindi

rpsc.rajasthan.gov.in Librarian Grade 3rd Recruitment 2025 Syllabus

OrganisationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Exam NameLibrarian Grade 3rd Posts
Total Post548
Job LocationRajasthan
Selection ProcessWritten ExamDocument VerificationMedical Examination
Exam DateMay 2025
CategorySyllabus
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

Rajasthan Librarian 3rd Grade Syllabus 2025 in Hindi

जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के राजस्थान लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन किया है। उनको Librarian Exam के सभी पाठयक्रमो का अध्यन करने के लिए Library Syllabus 2025 pdf को देखना चाहिए। जिससे की आप RPSC Rajasthan Librarian Paper की बेहतर तयारी के लिए योजना बना सके। ये किसी भी परीक्षार्थी के लिए अनिवार्य है की वे जिस परीक्षा के लिए उपस्तिथ होने जा रहे है। उस परीक्षा के विषयो को देखे और उसके हर टॉपिक को त्यार करे। जिससे के वे परीक्षा में अर्हता प्राप्त कर सके।

राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2025 Syllabus

राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। जिसमे प्रश्न पत्र में भाग प्रथम में सामान्य ज्ञान भूगोल और भाग सेकेण्ड में लाइब्रेरी विज्ञानं तथा सामान्य कंप्यूटर का ज्ञान में से प्रश्नो का समावेश होगा। जिनकी कुल संख्या 300 होगी। उम्मीदवार को अपना प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जायेगा। ध्यान दे आपके द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर प्र्तेक प्रश्न के 1/3 अंक कटे जायेगे।

RPSC Librarian Exam Pattern 2025

PartSubjectNo. of QuestionsMarksTime Duration
Part AGeneral Knowledge and Geography of Rajasthan1001003 Hours
Part AKnowledge of Library Science and General Computer200200
Total 300300 

RPSC Librarian Syllabus 2025 Download in Hindi

जो उम्मीदवार Rajasthan Librarian Exam के Syllabus को Hindi में देखना चाहते है, यहाँ देख सकते है। Rajasthan Librarian के सिलेबस में समान्य स्तर के विषय को जोड़ा गया है। जिनकी तयारी करने के लिए आपको एक बार इनके बारे में जानना होगा। आप इस परीक्षा के पाठयकर्मा को देख कर रणनीति बना सकते है। जिसे आप हर टॉपिक को समय से त्यार कर पाए। Rajasthan Librarian Syllabus के निम्न विषयो की विस्तारपूर्वक जानकारी निचे देखे।

General Knowledge (सामान्य ज्ञान)

  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख प्रागैतिहासिक सभ्यताए
  • प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियां
  • मुग़ल-राजपूत सम्बन्ध
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताए
  • प्रमुख, किले स्मारक एवं संरचनाये
  • राजस्थान के धार्मिल आंदोलन और लोक देवी-देवता
  • राजस्थान की चित्रकला, शैलिया और हस्तशिल्प
  • राजधानी भाषा एवं साहित्य की प्रमुख कृतियाँ, क्षेत्रीय बोलिया
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • खेल-कूद
  • राजस्थान की संस्कृति, परम्परा एवं विरासत
  • राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियां, 1857 का जन-आंदोलन
  • मेले, त्यौहार, लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्य यंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थान का एकीकरण
  • कृषक एवं जनजाति आंदोलन, प्रजामण्डल आंदोलन
  • राजस्थान का राजनितिक जनजागरण एवं विकास – महिलाओ के विशेष सन्दर्भ में।

Geography (भूगोल)

  • स्तिथि और विस्तार
  • अपवाह तंत्र
  • जलवायु
  • मिटी
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन और वन्य जिव संरक्षण
  • मरुस्थलीयकरण
  • परिवहन
  • पशुधन
  • जल संरक्षण
  • सिचाई परियोजनाएं
  • खनिज सम्पदा
  • बहुउदेश्य परियोजनाए
  • मुख्य भौतिक विभाग – मरुस्थलीय प्रदेश, पठारी प्रदेश, अरावली परवर्तीय प्रदेश, मेधानी प्रदेश।

Library Science (लाइब्रेरी विज्ञानं)

  • पुस्तकों का इतिहास
  • पुस्तकों का वर्गीकरण
  • पुस्तकालय प्रबंधन तथा संगठन
  • सन्दर्भ सेवा
  • सुचना स्त्रोत
  • सुचना विज्ञानं फाउंडेशन
  • पुस्तकालय एवं सुचना विज्ञानं में करियर

General Computer (सामान्य कंप्यूटर)

  • कंप्यूटर का परिचय-विशेषताएं
  • उपयोग और प्रकार
  • कंप्यूटर पीढ़ी और कंप्यूटर वास्तुकला
  • हार्डवेयर, इनपुट और आउटपुट
  • डिवाइस
  • ऑपरेटिंग सिस्टम,
  • लाइब्रेरी सॉफ्टवेयर:
  • मालिकाना, खुला स्रोत सॉफ्टवेयर,
  • पुस्तकालय स्वचालन की भूमिका,
  • पुस्तकालयों में इंटरनेट का उपयोग,
  • इलेक्ट्रॉनिक संसाधन – ई-पुस्तकें, ई-जर्नल, डेटाबेस

Download Rajasthan Librarian Syllabus pdf in Hindi Important Link –

Librarian Syllabus pdfDownload
Official websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
Home PageClick Here

FAQ Rajasthan SMSSB Librarian Bharti 2025 Syllabus

Q.1. Rajasthan Librarian Exam Date 2025 ?
Ans. जल्द जारी की जाएगी।

Q.2. RPSC Librarian Syllabus pdf का से डाउनलोड करे ?
Ans. इस पेज में आपको Rajasthan Librarian का सम्पूर्ण सिलेबस दिया गया है। आप विभाग की अधिकारी वेबसाइट से भी सिलेबस डाउनलोड कर सकते है।

Q.3. Rajasthan Librarian के प्रश्न पत्र में कितने प्रश्न सम्लित होंगे ?
Ans. PNST परीक्षा पेपर 300 अंको का होगा।

Q.4. क्या Rajasthan Librarian Exam में नकारात्मक अंक कटे जायेगे ?
Ans. हा – परीक्षा में आपके नकारात्मक अंक के रूप में 1/3 काटे जायेगे।

Q.5. Rajasthan Librarian Bharti 2025 Selection Process ?
Ans. Written Exam, Document Verification, Medical Examination

Leave a Comment

Join Group!