Rajasthan CET Negative Marking: CET में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, ये होगा नया एग्जाम पेपर पेट्रन

Rajasthan CET Negative Marking Updates: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान्य पात्रता परीक्षा (CET) ग्रजवेट लेवल में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम को हठा दिया गया है। शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने कहा है की सामान्य पत्र परीक्षा (CET) स्नातक स्तर – 2024 हेतु परीक्षा हेतु परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी प्रश्न की गलत उत्तर के लिए नेगेटिव नकारात्मक अंक बी से नहीं काटे जाएंगे।

Rajasthan CET Negative Marking

दिनांक 23 अगस्त 2024 को ये घोषणा बोर्ड अध्यक्ष द्वारा की गई है की अब से CET परीक्षा में नगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने ये फैसला अभी तक मिले बहुत सारे फीडबैक ऑनलाइन फॉर्म की अभी तक भरी हुई संख्या को देखते हुए लिया गया है। उन्होंने ये सुचना ट्वीट करने संझा की है। जो उम्मीदवार नगेटिव मार्किंग को देखते हुए सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर रहे थे, वे सभी अब आवेदन कर सकते है CET ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 सितम्बर राखी गई है।

CET 2024 Exam नगेटिव मार्किंग हठाये जाने की आधिकारिक सुचना भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। बता दे की CET 2024 Exam Pattern में किये गए इस परिवर्तन के बाद संशोधित परीक्षा पेट्रन और परीक्षा पाठ्यक्रम बोर्ड द्वारा आने वाले कुछ दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।

Rajasthan CET Negative Marking: CET में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, ये होगा नया एग्जाम पेपर पेट्रन
Rajasthan CET Negative Marking

Rajasthan CET 2024 परीक्षा पासिंग मार्क्स

सीईटी से नेगेटिव मार्किंग हटाने के बाद उम्मीदवार को परीक्षा uttrin करने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। नॉट- SC और SC श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम पासिंग अंको में 05 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, यानि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को सीईटी की परिसा उत्तीर्ण करने के लिए 35 प्रतिशत अंक परीक्षा में लेन अनिवार्य होंगे।

New RSMSSB CET 2024 Exam Pattern

SubjectNo.of QuestionMarks
General Science; History, Polity and Geography of India; General Knowledge, Current Affairs3876
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan3060
General English & Hindi2244
Mental Ability & Reasoning, Basic Numerical Efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300

CET 2024 Dates

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार CET 2024 के लिए आवेदन उम्मीदवार 07 सितम्बर तक कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्च्यात CBT मोड में परीक्षा 21 अक्टूबर 22 अक्टूबर 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। CET परीक्षा में के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को परिसा में शामिल किये जाने के लिए CET Admit Card अक्टुम्बर माह के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जायेगे।

CET Negative Marking Notice

CET नेगेटिव मार्किंग अधिसूचना – डाउनलोड करे

सरकारी एग्जाम सूचन अपडेट – यहाँ से देखे

Leave a Comment

Join Group!