Nrega Job Card List 2024-25 Kaise Dekhe: State Wise घर बैठे जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे, छोटी सी प्रक्रिया से

क्या आप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (Nrega) के काम कर रहे है या अपने नरेगा में काम करने के लिए जॉब कार्ड बनवाया है और अब आप अपना Nrega Job Card Download के लिए खोज रहे है। तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। बता दे की आप अपना ऑनलाइन जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते है और Nrega Job Card List 2024-25 में अपना Name चेक कर सकते है। जिसके लिए हमने इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी साँझा की है।

जैसा की आप जानते है की नरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों की पहचान के लिए जॉब कार्ड दिया जाता है। जिसमे एक यूनिक नंबर होता है , जिससे श्रमिकों की पहचान की जाती है। क्या अपने अपना जॉब कार्ड खो दिया है या आपको मिला नहीं है। तो आप घभराये नहीं हम आपको यहां पर बता दें कि, आप कैसे घर बैठे ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते है। तथा साथ ही आपको डाउनलोड के लिए एक लिंक भी पेज के अंत में प्रदान करेंगे।

Nrega Job Card List 2024-25

नरेगा (महात्मा गाँधी) राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2025 के तहत भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में रोजगार उपलब्ध करने और क्षेत्र का विकास करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर इस योजना का शुभारभ किया गया। जिसके माध्यम से 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। बता दे की इस योजना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रमिक हो एक जॉब कार्ड दिया जाता है।

अगर अपने नरेगा में कार्य के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है और आपको अभी एक जॉब कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है तो आप इसे ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते है। घर बैठे Nrega Job Card Number Kese Pata Kare और NERGA Job Card Kaise Nikale आदि जानकारी के लिए आप इस पेज में अंत तक बने रहे।

Nrega Job Card List 2024-25 Kaise Dekhe: State Wise घर बैठे जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखे, छोटी सी प्रक्रिया से
Nrega Job Card List 2024-25 Kaise Dekhe

राज्य नाम वाइज अपना जॉब कार्ड कैसे निकालें – MGNERGA Job Card State Name Wise

आज कल ऑनलाइन युग में किसी भी दस्तावेजो को एक साथ सभी तक पहचान बेहद आसान हो गया है। जैसा की आज हम नरेगा में कार्य कर रहे या कार्य करने के लिए आवेदन करने वाले श्रमिकों को उपलब्ध कराये जाने वाला Job Card के बै में बात कर रहे है। काफी श्रमिकों का शवल है की वे Nrega Job Card Number कैसे पता करे, Nrega Job Card List 2024-25 में Name कैसे देखे और Nrega Job Card Download कैसे करे और कहा से, तो हम बता दे की आज आप ऑनलाइन माध्यम से Nrega Job Card के बारे में सम्पूर्ण जानकी प्राप्त कर सकते है।

Mahatma Gandhi NREGA Job Card आपको महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की आधिकरिक वेबसाइट nrega.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। जहा से आप अपना नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त कर सकते है। नरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आप निचे दिए चरणों को ध्यान से पढ़े और फॉलो करे।

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे चेक करे – How to Check NREGA Job Card List 2023-24

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आप सबसे पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की आधिकरिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाये। जिसक एक सीधा लिंक निचे पेज में दिया गया है।

महात्मा गांधी नरेगा योजना वेबसाइट के होम पेज से Panchayat ऑप्शन को ओपन करे।

यहाँ अब एक दूसरा पेज ओपन होगा। जहा आपको Generate Reports लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद यहाँ से आप अपने राज्य नाम पर क्लिक करे और Financial Year, District, Block और Panchayat का चुनाव करे और प्रोसेज बटन पर क्लिक करे।

अब यहाँ एक और पेज ओपन होगा, जहा आप R1. Job Card/ Registration सेक्शन से Job Card/Employment Register लिंक को ओपन करे।

यहाँ अब एक लिस्ट ओपन होगी। जहा आपका Job card No. और Name प्रदर्शित होगा। आप अपने Job card No. पर क्लिक करें।

अब यहाँ आपका Job Card ओपन हो जायेगा। जिसे आप डाउनलोड करे प्रिंट करा सकते है।

MGNERGA Job Card List 2024 State Name Wise

ANDAMAN AND NICOBARANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL
TELANGANALADAKH
MGNERGA Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

FQA’s

NREGA Job Card Number कैसे पता करे?

नरेगा जॉब कार्ड नंबर पता करना आज बहुत आसान है। आप मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेगे। यहाँ आप अपने राज्य का चयन करे और पंचायत, ब्लॉक आधी का चयन करे ऑनलाइन NREGA Job Card Number पता कर सकते है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी और लिंक ऊपर पेज में देखे।

नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करे?

नरेगा जॉब कार्ड आप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की आधिकरिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिसका सम्पूर्ण प्रोसेज ऊपर पेज में दिया गया है।

ग्राम पंचायत नाम से नरेगा श्रमिक सूची की जांच कैसे करे?

नरेगा श्रमिक सूची की जांच आप राज्य ग्राम पंचायत नाम से कर सकते है। प्रोसेज बेहद आसान है। जो ऊपर पेज म बता दिया गया है।

Leave a Comment

Join Group!