NMMS Scholarship 2024 Admit Card: जाने एनएमएमएस 2024 स्कालरशिप एग्जाम कब होगी और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे

NMMS Scholarship 2024 Admit Card: वर्तमान में कक्षा 9 में अध्यन कर रहे छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति यानि NMMS Scholarship की शुरुवात की गई है। बता दे की वर्ष 2024 में NMMS Scholarship 2024 की पात्रता नर्धारित करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाने वाली है। परीक्षा में शामिल होने वले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किये जायेगे।

NMMS Scholarship 2024 Admit Card

छात्र को इस पेज में हमने राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति यानि NMMS Scholarship 2024 Admit Crad Online Download करने और परीक्षा आयोजन की तिथिओ के बारे में जानकारी साँझा की है। छात्र आधिकारिक रूप से NMMS Scholarship 2024 Admit Card जारी होने पर नीस दिए लिंक से प्रॉपर कर सकते है। एनएमएमएस 2024 स्कालरशिप एग्जाम से समन्धित तजा अपडेट के लिए छत्र पेज क अंत तक बने रहे।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार ने छात्रों को शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत छात्रों का चयन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। जिन छात्रों ने NMMS योजना के लिए अपना आवेदन किया है। उन्हें परीक्षा में शामिल करने के लिए विभाग एडमिट कार्ड जारी करेगा। एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किये जायेगे। जिन्हे छात्र पेज में दी जानकरी से डाऊनलोड कर सकते है।

NMMS Scholarship 2024 Admit Card: जाने एनएमएमएस 2024 स्कालरशिप एग्जाम कब होगी और एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे
NMMS Scholarship 2024 Admit Card

NMMS Scholarship Exam Admit Card 2024

योजना का नामराष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना
विभाग का नामस्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार
मंत्रालयमानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार
पुरस्कार12,000/- रुपए
लाभार्थीकक्षा 9 के छात्र
लेख का विषयNMMS Scholarship 2024
पोर्टलhttps://scholarships.gov.in/

National Means Cum-Merit Scholarship Exam Date 2024 & Admit Card

National Means Cum-Merit Scholarship योजना एक पुरस्कार योजना हैं। जिसके अंतर्गत आने वाले छतो को 12,000/- की राशि दी जाएगी। बता दे की राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 30 जून से 31 अगस्त 2024 तक किये गए है। अब अक्टूबर/ नवम्बर 2024 माह में NMMS Scholarship पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

NMMS Scholarship 2024 Important Date

NMMS Application Release Date2 जुलाई 2024
Submission Or renewal applications30 जून से 31 अगस्त 2024
Admit Card Releaseअक्टूबर/ नवम्बर 2024
NMMS Scholarship 2024 Exam Datesनवंबर 2024
NMMS Result 2024 Dateतिथि जल्दी जारी की जाएगी

Download NMMS Scholarship 2024 Admit Card

NMMS Scholarship पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के कम से कम 5 से 8 दिन पहले जरी किये जायेगे। जिन्हे छात्र ऑनलाइन अपने एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि और रजिस्टर मोबाइल नंबर से डाउनलोड कर सकते है। NMMS Scholarship Admit Card डाउनलोड के लिए छात्र को सम्पूर्ण जानकारी इस पेज में दी जा रही है।

How to Download NMMS Scholarship 2024 Admit Card

  • सबसे पहले NMMS Scholarship पोर्टल को ओपन करें।
  • होम पेज से Students के सेक्शन में जाकर Login पर दबाये
  • इसके अब आप अपनी आईडी पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब आप NMMS Scholarship Admit Card लिंक पर क्लिक करे।
  • यहाँ अब आपकी स्क्रीन पर परीक्षा का एडमिट कार्ड ओपन होगा।
  • आप अपने एडमिट कार्ड की जांच करे और प्रिंट आउट निकाल ले।
Download Admit CardClick Here
Home PageClick Here

FQA,s – NMMS परीक्षा 2024

NMMS परीक्षा कब आयोजित की जाएगी?
अक्टुम्बर-नवम्बर 2024 में NMMS परीक्षा आयोजित की जाएगी।

एनएमएमएस परीक्षा एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
परीक्षा आयोजन की तिथि से कम से कम 5 से 8 दिन पहले जारी किये जायेगे।

NMMS छात्रवृत्ति योजन में चयन होने पर कितनी छात्रवृत्ति दी जएगी?
NMMS योजना में चयनित होने पर छात्र को 12,000/- रुपये की राशि दी जाएगी।

Leave a Comment

Join Group!