MP PNST Syllabus 2024 in Hindi PDF: मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट न्यू सिलेबस & एग्जाम पेट्रन जारी

माध्यम प्रदेश में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली Pre-Nursing Selection Test (PNST) और General Nursing Training Selection Test (GNTST) के लिए नवीन सिलेबस और परीक्षा पेट्रन जारी किया गया है। जो अभ्यर्थी प्री नर्सिंग टेस्ट 2024 की तैयारी कर रहे है। उन्हें MP PNST Syllabus 2024 in Hindi PDF Free Download के लिए इस पेज में उपलब्ध कराई गई है।

New Update: एमपी प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)- 2024-25 का आयोजन जल्द ही किया जायेगा। मध्यप्रदेश सामान्य नर्सिंग प्रशिक्षण चयन परीक्षा & प्री नर्सिंग टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी परीक्षा का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम यहाँ से देख सकते है और पीडीऍफ़ में प्राप्त करके अपने अध्यन की योजना बना कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बेहतर तैयारी कर सकते है।

MP PNST Syllabus 2024 in Hindi

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपी व्यापम) सामान्य नर्सिंग प्रशिक्षण चयन परीक्षा & प्री नर्सिंग टेस्ट का आयोजन करने वाला है। बता दे की परीक्षा प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित होगी। जिसके लिए परीक्षा पेपर में शामिल पाठ्यक्रम और पेपर पेट्रन भी जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी को हम इस पेज में फ्री में उपलब्ध करा रहे है।

प्री नर्सिंग टेस्ट 2024 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा पाठ्यक्रम को जानना अति आवश्यक है। क्यों की परीक्षा का पाठ्यक्रम जाने से अभ्यर्थी एक सही दिशा में और परीक्षा के लिए चुनिंदा विषयो का अध्यन करके परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप कर सकते है। हम इस पेज में PNST 2024 Syllabus and Exam Pattern दोनों पर चर्चा कर रहे है। आप निचे दी जानकारी से अपनों परीक्षा पाठ्यक्रम की जांच कर सकते है।

MP PNST Syllabus 2024 in Hindi PDF: मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट न्यू सिलेबस & एग्जाम पेट्रन जारी
MP PNST Syllabus 2024 in Hindi

Madhya Pradesh Vyapam PNST Syllabus 2024 pdf

OrganizationMadhya Pradesh Professional Examination Board
Exam NamePre-Nursing Selection Test (PNST) & General Nursing Training Selection Test
AdmissionDiploma Courses
Session2024-2025
Exam DateAugust 2024
CategorySyllabus
Official websiteesb.mp.gov.in

मध्यप्रदेश प्री नर्सिंग टेस्ट न्यू सिलेबस & एग्जाम पेट्रन

MP Pre-Nursing Selection Test (PNST) 2024 परीक्षा CBT मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमे वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न 12वीं स्तर तक के पूछे जायेगे। परीक्षा पेपर के प्र्तेक प्रश्न के सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जायेगा। परीक्षा पेपर हम करने के लिए 02 घंटे की समय अवधि दी जाएगी। जो अभ्यर्थी PNST 2024 की तैयारी में लगे हुए है। वे निचे दी जानकारी से परीक्षा पेपर इ विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MP PNST 2024 Exam Pattern

SubjectNo. of QuestionMarks
Biology3030
Zoology3030
General English3030
Physics3030
Chemistry3030
Total150150

MP Pre-Nursing Selection Test (PNST) 2024 Syllabus PDF Free Download

एमपी प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (पीएनएसटी) का आयोजन बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के रूप में किया जाता है। इस परीक्षा के पेपर में नर्सिंग से समन्धित विषय यानि Biology, Zoology, General English, Physics, Chemistry विषय से समन्धित प्रश्न पूछे जायेगे। क्या आप भी प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (पीएनएसटी) शामिल होंगे। तो आपको अपनी परीक्षा तैयारी के लिए MP PNST Exam 2024 Syllabus & Exam Pattern को जानना आवश्यक है।

PNST Biology Syllabus

  • जीवन की उत्पत्ति
  • जैविक विकास के सिद्धांत
  • मादक पदार्थों की लत
  • आर्थिक जूलॉजी
  • द्विपद और त्रिपद नामकरण
  • मानव विकास
  • कैंसर के प्रकार
  • जैविक विकास के सिद्धांत
  • वन्य संरक्षण

PNST Physics Syllabus

  • बिजली
  • प्रकाश की तरंग प्रकृति
  • भूतल ऊर्जा
  • प्रकाश का वेग
  • विद्युत प्रवाह
  • बीट्स और डॉपलर प्रभाव
  • मनुष्य की आंख
  • जर्मिनल लेयर्स
  • स्तनधारियों में भ्रूण झिल्ली संरचना और कार्य
  • आयाम विश्लेषण
  • इकाई और आयाम
  • गति और ऊर्जा का संरक्षण
  • स्थैतिक और गतिज घर्षण
  • परमाणु का बोहर मॉडल
  • हुक का नियम

Zoology Syllabus For PNST Exam

  • जलवायु परिवर्तन
  • जलवायु परिवर्तन
  • टिश्यू कल्चर
  • बहुकोशिकीयता – पशु जीवन की संरचना और कार्य
  • विकासात्मक जीव विज्ञान और आनुवंशिकी
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग (संक्षिप्त विचार)
  • टैक्सोनॉमी इवोल्यूशन इकोनॉमिक जूलॉजी
  • मनुष्य के संबंध में प्रोटोजोन रोग,
  • मनुष्य के संबंध में कीट वाहक रोग
  • म्यूटेशन जीन म्यूटेशन
  • धूम्रपान, शराब और नशीली दवाओं के सेवन के लक्षण और नियंत्रण।

PNST Chemistry Syllabus

  • आंतरिक ऊर्जा
  • रेडियोकार्बन डेटिंग
  • ऊष्मारसायन
  • ठोस के गुण
  • एक परमाणु की संरचना
  • रसायनिक सम्बन्ध
  • परमाणु रसायन विज्ञान
  • आयन इलेक्ट्रॉन
  • अरहेनियस समीकरण
  • फैराडे का नियम
  • रासायनिक अभिक्रिया के कारण ऊर्जा में परिवर्तन
  • क्रिस्टल लैटिस
  • प्रतिक्रिया की दर
  • रासायनिक गतिकी
  • वोल्टाइक सेल

General English Syllabus

  • शब्द निर्माण
  • समझबूझ कर पढ़ना
  • पर्यायवाची और विलोम सहित शब्दावली आइटम,
  • उपसर्ग, प्रत्यय
  • व्याकरण और उपयोग – लेख और निर्धारक, विषय और क्रिया के बीच समझौता, समय और काल, पूर्वसर्ग और वाक्यांश क्रिया, मोडल सहित सहायक
  • वाक्यों का परिवर्तन – आवाजें, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष, वाक्य प्रकार

PNST Syllabus Book in Hindi Download

PNST Syllabus 2024 मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (एमपी व्यापम) की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है। वे यहाँ से अपना MP PNST & GNTST Exam 2024 Syllabus PDF Free Download कर सकते है।

Important Link PNST 2024 Exam

Official websiteClick Here
Home PageClick Here

People also ask

पीएनएसटी परीक्षा का सिलेबस क्या है?

पीएनएसटी परीक्षा एक परिवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। परीक्षा का पेपर हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित किया जायेगा। इसमें फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री और इंग्लिश सब्जेक्ट से समन्धित 150 रश पूछे जायेगे।

पीएनएसटी में कितने नंबर से पास होते हैं?

मध्य प्रदेश प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए समान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को पेपर में 45% और एससी, एसटी, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थी को 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

मैं पीएनएसटी की तैयारी कैसे करूं?

एमपी प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा की तैयारी अभ्यर्थी परीक्षा के सिलेबस के अनुसार कर सकते है। और अपनी अध्यन समग्री में पिछले वर्षो के PNST Question Paper शामिल करने बेहतर तैयारी कर सकते है।

Leave a Comment

Join Group!