MP ESB PNST Admit Card 2024 – एमपी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एवं जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) 2024 एडमिट कार्ड जारी

MP ESB PNST Admit Card 2024: मध्य प्रदेश में शासकीय, स्वशासी एवं निजी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु, एमपी प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 04 और 05 सितम्बर की जगह,अब 09 सितबर 2024 को किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण किया है, उन्हें परीक्षा में शामिल किये जाने के लिए एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेगे। उम्मीदवार इस पेज से अपना MP ESB PNST & GNMTST Admit Card 2024 प्राप्त कर सकते है।

नवीन अपडेट: मिली खबर के अनुसार एमपीईएसबी प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड सितम्बर 2024 माह के प्रथम सप्ताह में यानि 03 से 06 अगस्त के बिच जारी किये जायेगे। उम्मीदवार को MP PNST 2024 Admit Card Download के लिए हमने इस पेज में अधिकाई लिंक अपडेट कर दिय है।

MP ESB PNST Admit Card 2024

मध्य प्रदेश में शासकीय, स्वशासी एवं निजी नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के तहत बीएससी नर्सिंग (04 वर्षीय पाठ्यक्रम) एवं जीएनएम (03 वर्षिये पाठ्यक्रम) में प्रवेश हेतु उम्मीदवारों के लिए प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा रहा है। मिली खबर के अनुसार MP PNST & GNMTST 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा 09 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।

एमपीईएसबी प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए सभी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एक साथ ऑनलाइन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) द्वारा आपकी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करए जायेगे। जिन्हे उम्मीदवार निचे पेज में दिए सरल चरणों से डाउनलोड कर सकते है।

MP ESB PNST Admit Card 2024 - एमपी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) एवं जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (GNMTST) 2024 एडमिट कार्ड जारी
MP ESB PNST Admit Card 2024

esb.mp.gov.in PNST & GNMTST 2024 Admit Card

OrganisationMadhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)
Exam NameGNMTST and PNST
Course LevelUG Courses
Exam LevelState Level
Exam Date09 September 2024
Admit Crad DateSeptember 2024
Post CategoryAdmit Card
Official Websiteesb.mp.gov.in

MP PNST & GNMTST Admit Card 2024 कब आएंगे।

एमपीईएसबी प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर ने वाले उम्मीदवार परीक्षा आयोजन की तिथि की सुचना प्राप्त करने के बाद MP PNST & GNMTST 2024 Admit Card कब जारी होंगे की खोज लगातार किये जा रहे है। उन सभी उम्मीदवारों को सूचित कर दे की एएनएम प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड परीक्षा योजन के 4 से 05 दिन पहले जारी होंगे। जिन्हे प्राप्त करने के लिए हमने इस पेज में सभी आवश्यक जानकारी जो उम्मीदवार को अपना परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त करने के मद्त करेगी इस पेज में बताई गई है।

MP ESB PNST GNMTST Nursing Test 2024 Admit Card Download

एमपी प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। PNTS & GNMTST 2024 परीक्षा पहले 04 और 05 सितम्बर 2024 को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब ये परीक्षा 09 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 03 से 06 सितम्बर के बिच जारी होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है की पीएनएसटी एवं जियनएमटीएसटी परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन विभाग की ऑफिसियल वेबसइट यानि esb.mp.gov.in पर जारी किये जायेगे। जिन्हे उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि को दर्ज करके डाउनलोड कर सकते है। MP ESB PNST GNMTST 2024 Admit Card Online Print करने के लिए सभी स्टेप निचे देखे।

How to Download MP PNST GNMTST Admit Card 2024

एमपी प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को निचे दिए लिंक से ओपन करे और एडमिट कार्ड का प्रिंट निकलने के लिए निचे दिए चरणों को फॉलो करे।

MPESB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार मेनू बार में दिए ADMIT CARD लिंक पर क्लिक करे और PNST & GNMTST 2024 Admit Card लिंक को ओपन करे।

अपना परीक्षा एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अब यहाँ पूछी गई जानकारी जैसे Application No. (Max. 13 Digits) और Date of Birth दर्ज करे और सब्मिट बटन पर क्लिक करे।

यहाँ अब आपकी स्क्रीन पर PNST & GNMTST 2024 का Admit Card प्रदर्शित होगा। आप अपने एडमिट कार्ड की जांच करे और प्रिंट आउट निकाल ले।

MP PNST & GNMTST 2024 Admit Card Download Link

PNST 2024 Admi CardClick Here
GNMTST 2024 Admit CardClick Here
Official website Click Here
Home PageClick Here

निष्कर्ष (conclusion)

एमपी प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा योजन की तिथि और एडमिट कार्ड डाउनलोड के विषय में नवीन जानकारी इस पेज में साँझा की गई है। उम्मीदवार यहाँ से अपना PNST & GNMTST Admit Card प्राप्त कर सकते है।

प्री नर्सिंग चयन टेस्ट पीएनएसटी और जीएनएमटीएसटी प्रवेश परीक्षा 2024 एवं एडमिट कार्ड समन्धित किसी जानकारी या शवल के लिए उम्मीदवार हमें कमेंट में लिखे, हमें आपकी सहायता में ख़ुशी होगी। अन्य किसी सरकारी एग्जाम सुचना के लिए Govtexamsuchna.com को अवश्य विजिट करे।

Leave a Comment

Join Group!