Jharkhand CGL Cut off 2024, Expected Cutoff Marks category wise

Jharkhand CGL Cut off 2024: झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा उम्मीदवारों के चयन के लिए Jharkhand CGL Cut off 2024 Category wise (UR OBC SC ST) परिणाम घोषणा के साथ जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार इन कट ऑफ अंको के बराबर या अधिकतम अंक प्राप्त काएगा। वे आहे की चयन प्रक्रियाओ में बने रहेंगे।

जेएसएससी सीजीएल कट ऑफ उम्मीदवार को श्रेणी-वार चेक करने के लिए इस पेज में उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही हम SSC CGL Previous Year Cutoff Marks प्रधान कर रहे है। मिली सुचना एके अनुसार जेएसएससी सीजीएल ऑफिसियल कट ऑफ मार्क्स पीडीऍफ़ प्रारूप में परिणाम घोषणा के साथ या बाद में जारी किये जायेगे।

Jharkhand CGL Cut off 2024

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीजीएल 2024 का आयोजन 21 और 22 सितंबर को कर लिया गया है। परीक्षा के बाद उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्णता की जस के लिए कट ऑफ मार्क्स को खोज रहे है। क्युकी जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के कट ऑफ अंको के माध्यम से उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित की जाएगी।

बता दे की जेएसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स रिक्त पदों की संख्या और परीक्षाओ उपस्तयः रहे उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार की श्रेणी अनुसार जारी की जाएगी। उम्मीदवार ऑनलाइन जेएसएससी सीजीएल कट-ऑफ अंक श्रेणी वाइज पीडीऍफ़ प्रारूप में यहाँ से डाउनलोड कर सकते है।

Jharkhand CGL Cut off 2024, Expected Cutoff Marks category wise
Jharkhand CGL Cut off 2024

jssc.nic.in CGL Cut off Marks 2024

Conducting BodyJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
ExaminationJSSC Graduate Level Competitive Exam
Vacancy2017
StateJharkhand
Test Date21 September & 22 September 2024
JSSC CGL Cut off Released DateOctober 2024
CategoryCut off
official Websitehttp://jssc.nic.in/

JSSC CGL Cut off / Merit List 2024

झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सहायक शाखा अधिकारी, जूनियर सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और योजना सहायक के 2017 पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए 21 और 22 सितम्बर को आयोजित की गई। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार इस समय झारखण्ड सीजीएलल परीक्षा रिजल्ट और क ऑफ जय होने की प्रतीक्षा कर रहे है। ऐसे में हमने जेएसएससी सीजीएल कट ऑफ 2024 अपेक्षित और पिछले वर्ष के कटऑफ अंक इस पेज में प्रदान किये है।

How to Check Jharkhand CGL Cut off 2024

  • उम्मीदवार सबसे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • अब होम पेज से कैंडिडेट कार्नर में जाये और Cut Off लिंक को ओपन करे।
  • यहाँ अब आप सीजीएल परीक्षा की कट ऑफ मार्क्स पीडीऍफ़ को ओपन करे।
  • अब आप अपनी श्रेणी अनुसार कट ऑफ अंको की जांच कर सकते है।
Jharkhand CGL Cut off/ Merit ListClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment

Join Group!