Haryana JBT Result 2024 : चेक करे हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर भर्ती परीक्षा का परिणाम, मेरिट लिस्ट

Haryana JBT Result 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर बेसिक टीचर भर्ती के लिए चयन प्रतियोगिता लिखित परीक्षा का आयोजन कर लिया है। परीक्षा में शामिल रहे काफी उम्मीदवर अब Haryana JBT Result 2024 का इंतजार कर रहे है। ऐसे म उम्मीदवार को हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर भर्ती परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि और डाउनलोड के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज हमने इस पेज में दिया है। JBT परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार पेज को पढ़े।

New Update – हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर (JBT) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार अब होगा पूरा, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही JBT 2024 Result जारी करेगा। परिणाम की जांच के लिए उम्मीदवारों को लिंक इस पेज में दिया जायेगा।

Haryana JBT Result 2024

हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर और और PRT (प्राइमरी टीचर) भर्ती के लिए उम्मीदवारों की चयन परीक्षा सीबीटी मोड में 28 सितम्बर 2024 को राज्य के विभिन्न शहरो के परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन कराई गई है। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद सभी उम्मीदवार JBT (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) परीक्षा परिणाम को खोज रहे है। उन्हें हम बता दे की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट के मध्यम से हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर रिजल्ट 2024 को जारी करेगा।

उम्मीदवार अपने परीक्षा रोल नंबर या लॉगिन डिटेल से अपना हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर रिजल्ट पीडीऍफ़ प्रारूप में डाउनलोड करके चेक कर सकते है। जिसके लिए सम्पूर्ण प्रोसेज और डारेक्ट लिंक हमने इस पेज में साँझा किये है।

Haryana JBT Result 2024 : चेक करे हरियाणा जूनियर बेसिक टीचर भर्ती परीक्षा का परिणाम, मेरिट लिस्ट
Haryana JBT Result 2024

www.hssc.gov.in JBT Result 2024

संगठन नामहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी)
भर्ती का नामजेबीटी शिक्षक (प्राथमिक शिक्षक)
पदों की संख्या1456
परीक्षा तिथि28 सितंबर 2024
JBT रिजल्ट जारी होने की तिथिअक्टुम्बर 2024 (अंतिम सप्ताह में)
केटेगरीरिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hssc.gov.in/

Haryana Primary Teacher Result 2024 Date

जैसा की आपको पता है की हरियाणा जेबीटी पीआरटी भर्ती के 1456 पदों के लिए 28 सितंबर, 2024 को सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन कर लिया गया। जिसके बाद परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार हरियाणा जेबीटी प्राइमरी टीचर परिणाम कब आएगा की तलाश कर रहे है। बता दे की अभी तक विभाग ने परिणाम घोषणा के लिए तिथि निर्धारित नहीं की है, लकिन मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2024 के अंत तक हरियाणा जेबीटी पीआरटी सीधी भर्ती परीक्षा के लिए परिणाम जारी किया जा सकता है।

Haryana JBT Result 2024 PDF

एक बार हरियाणा जेबीटी पीआरटी सीधी भर्ती परीक्षा परिणाम जारी हो जाये। जिसके बाद उम्मीदवार निचे दिए लिंक पर जाकर आसानी से अपने परिणमो की जांच कर सकते है। JBT Result उमीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते है। डारेक्ट परिणामो पीडीऍफ़ चेक करने के लिए निचे दिए कारणों को फॉलो करे।

How to Check Haryana JBT Result 2024

सबसे पहले उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाये। जिसका एक सीधा लिंक हमनेनीचे पेज में दिया है।

अब होम पेज से रिजल्ट सक्शन में जाये और JBT रिजल्ट लिंक को ओपन करे।

JBT रिजल्ट चेक करने के लिए यहाँ पूछी गई जानकारी को दर्ज करे और सब्मिट कर दे।

अब यहाँ पकी स्क्रीन पर JBT रिजल्ट ओपन होगा। आप अपने परिणाम की जस कर सकते है।

Important link

Haryana JBT Result 2024 Click Here
Home PageGovtexamsuchna.com

निष्कर्ष – इस पेज में हरियाणा जेबीटी पीआरटी सीधी भर्ती परीक्षा में स्मिल होने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन घर बैठे पने परिणाम की जांच के समन्धित जानकारी दी गई है। उम्मीदवार यहाँ से अपना JBT Result PDF में Download कर सकते है।

Leave a Comment

Join Group!