Chhattisgarh Home Guard Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती का 2215 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, करें ऑनलाइन अप्लाई

Chhattisgarh Home Guard Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ शासन, गृह विभाग, मंत्रालय रायपुर ने नगर सेना के स्वयंसेवी नगर सैनिकों (होमगार्ड) के रिक्त पदों के लिए कुल 2215 पदों पर भर्ती निकली है। Chhattisgarh Home Guard Vacancy 2024 में नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) के 500 और महिला नगर सैनिक 1715 पद आमिल है।

योग्य और इच्छुक महिला, पुरुष उम्मीदवार CG Nagar Sainik Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। CG Home Guard Vacancy 2024 Online Apply उम्मीदवार 10 जुलाई से 17 अगस्त 2024 तक कर सकते है। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा से किया जायेगा।

अगर आप भी इस छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आप नगर सैनिक (जनरल ड्यूटी) पदों की पात्रताओं के बारे में अच्छे से जान ले। हम इस पेज में आप लोगो को छत्तीसगढ़ नगर सेना सीधी भर्ती अधिसूचना से समन्धित सभी जानकारी और आवेदन लिंक उपलब्ध करा रहे है। ताकि आप इस भर्ती में शामिल होने के लिए आसानी से आवेदन कर सके।

Chhattisgarh Home Guard Vacancy 2024: छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती का 2215 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, करें ऑनलाइन अप्लाई
Chhattisgarh Home Guard Vacancy 2024

Chhattisgarh Home Guard Vacancy 2024

छत्तीसगढ़ नगर सेना सीधी भर्ती के लिए 01 जुलाई 2024 को कुल 2215 पदों के लिए अधिसूचना नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी की गई है। जो महिला और पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने की पात्रताओं शर्तो को पूरा करते है, वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। छत्तीसगढ़ नगर सेना सीधी की आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। राज्य के सभी पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 अगाथ 224 तक आवेदन कर सकते है।

छत्तीसगढ़ नगर सेना सीधी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती पदों की पात्रता, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से इस पेज में बताया गया है। उम्मीदवार आवेदन से पूर्व इन सभी जानकारियों की जांच अवश्य कर ले।

CG Nagar Sainik Vacancy 2024 Notification

विभाग का नामनगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं
पद का नामहोमगार्ड (नगर सैनिक)
कुल पद2215 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानछत्तीसगढ़
आवेदन तिथि10 जुलाई से 10अगस्त 2024
आधिकारिक वेबसाइटfirenoc.cg.gov.in

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती पदों का विवरण जिला वाइज – District Wise Vacancy Details

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती का नोटिफिकेशन 2215 के लिए जरी किया गया है। जिसमे नगर सेना के 500 पद और महिला नगर सैनिकों के 1715 पद शामिल किये गए है। इच्छुक उम्मीदवार अपने पदों की पात्रता के अनुसार भर्ती चयन प्रक्रियाओ में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दे। सीजी नगर सैनिक भर्ती में शामिल पदों का जिला वाइज विवरण आप निचे दी तालिका में देख सकते है।

General Duty Male & Female: Post – 500

District NameTotal Posts
Raipur60
Durg50
Bemetara25
Balod25
Rajnandgaon25
Kabirdham15
Bilaspur75
Mungeli25
G.P. Marwahi25
Raigarh25
Korba25
Janjgir25
Ambikapur60
Koriya40

Female Nagar Sainiks: Post – 1715

District NameTotal
Raipur15
Mahasamund40
Balauda Bazar55
Gariya Band20
Dhamtari15
Durg20
Rajnaadgaon55
Balod35
Bemetra20
Kabirdham40
Bilaspur0
Mungeli30
G.P. Marwahi80
Janjgir35
Korba65
Raigarh55
Jagdalpur130
Dantewada100
Kanker70
Narayanpur50
Bijapur120
Sukma135
Kondagaon100
Ambikapur100
Surajpur50
Baikunthpur80
Jashpur100
Balrampur100

छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती के लिए कोण क्र सकता है आवेदन जाने पात्रता की शर्तें – CG Home Guard Eligibility Criteria

  • छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सम्बंधित जिले के मूल निवासी होने चाहिए। सम्बंधित जिले के मूल निवासी होने की पुष्टि के लिए उम्मीदवार को आवेदन के साथ मूल निवासी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • उम्मीदवार का चरित्र अच्छा होना चाहिए।
  • उम्मीदवार भर्ती में शामिल अन्य पत्रता शर्तो जैसे आयु, शैक्षणिक योग्य आदि को पूरा करता हो।

CG Home Guard Age Limit – सीजी होम गार्ड पदों की आयु सिमा

वे सभी उम्मीदवा जिनकी आयु कम से कम 19 और और अधिकतम 40 वर्ष के बिच है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। उम्मीदवारों की आयु सिमा की गणना 01 जुलाई 2024 से की जाएगी। इसके आलावा आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों को नगर सैनिक पद पर वेदन करने के लिए अधिकतम यु सिमा 45 वर्ष रख गई है।

CG Nagar Sainik Bharti Educational Qualification – छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती शैक्षणिक योग्यता

  • सामान्य, ओबीसी और एससी श्रेणियों के उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवार 08वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए।
  • आत्मसमर्पित अथवा नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्य जो समान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति श्रेणी से समन्धित है उनके लिए 08वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और अनुसूचित जनजाति के शनि के उम्मीदवार के लिए 05वीं की परीक्षा उत्तीर्ण।

CG Home Guard Vacancy 2024 Application Fee

General / OBC / EWS300/-
SC / ST200/-
Fee Payment ModeOnline: Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI

CG Home Guard Vacancy 2024 Important Dates

भर्ती अधिसूचना जारी हुई01 जुलाई 2024
आवेदन शुरू होने की तिथि10 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि10 अगस्त 2024
फॉर्म सुधार तिथि17 अगस्त 2024
Exam Dateजल्द जारी

How to Apply CG Home Guard Vacancy 2024

  • सीजी होम गार्ड भर्ती पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पहले विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाये।
  • अब यहाँ होम पेज से Public Notice for Advertisement of Home Guard लिंक पर क्लिक करे।
  • अब आप भर्ती नोटिस को पढ़े और Online Apply पर क्लिक करे।
  • यहाँ अब आप हहोम गार्ड फॉर्म को ओपन करे और पूछी गई जानकारिया दर्ज करे और अपने आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अंत में अपने आवेदन शुल्क का भुक्तान करे और सब्मिट करके आवेदन का एक प्रिंट आउट निकल ले।
Apply OnlineClick Here
Download Full Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FQA’s – सीजी होम गार्ड भर्ती 2024

Q : CG Home Guard Vacancy 2024 Online Application Last Date?
Ans :
सीजी होम गार्ड भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है।

Q : छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती में महिला और पुरुष उम्मीदवार के कितने पद शामिल है?
Ans :
छत्तीसगढ़ नगर सैनिक भर्ती में में महिला और पुरुष उम्मीदवार के 2215 पद शामिल किये गए है।

Q : सीजी होम गार्ड भर्ती पदों के लिए आवेदन कैसे करे?
Ans :
सीजी होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में ऊपर पेज में जानकी दी गई है।

Leave a Comment

Join Group!