CG Prayas Result 2024 Class 9, 6th: छतीसगढ़ प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परिणाम जारी

CG Prayas Result 2024 Class 9, 6th: मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत राज्य में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में 9वीं में प्रवेश के लिए परीक्षा 09 जून 2024 को आयोजि की गई। परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे, जो CG Prayas Result 2024 PDF की तलाश कर रहे है। बता दे की छतीसगढ़ प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परिणाम जारी कर दिया गया है।

छतीसगढ़ प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु जिलावार प्रवेश सूचि जारी की गई है। सभी विद्यार्थो अपने नाम और परीक्षा रोल नंबर से अपने Prayas Result 2024 को चेक कर सकते है। बता दे की परीक्षा प्राधिकरण ने विद्यार्थियों को उनके रोल नंबर, नाम आदि किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार के लिए 12 जुलाई 2024 तक का समय दिया गया है।

विद्यार्थी 12 जुलाई 2024 को शाम 05 बजे तक प्राधिकरण की ईमेल Prayas.ctd@gmail.com पर अभ्यावेदन आवेदन-पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ भेज सकते है।

CG Prayas Result 2024 Class 9, 6th: छतीसगढ़ प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परिणाम जारी
CG Prayas Result 2024 Class 9, 6th

Prayas School 9th Class Entrance Exam Result 2024

OrganizationEklavya Model Residential School, Chhatisgarh
Exam Nameमुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा वर्ष 2024-25
Class9th, 6th
Year2024-2025
Exam Date9th- 09 June 2024 / 6th -18 May 2024
Result statusRelease
CategoryResult
Official Websiteeklavya.cg.nic.in

Prayas Result 2024 PDF Download

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनान्तर्गत संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वीं और कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। जिसमे कक्षा 9वीं के लिए 09 जून और कक्षा 6वीं के 18 मई को विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई। बता दे की प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं और 6वीं के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है।

जिन विद्यार्थयों ने विभिन्न प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सत्र 2024-2025 के लिए आवेदन किया था और परीक्षाओ में उपस्तिथ रहे थे, वे परीक्षा प्राधिकरण की आधकारिक वेबसाइट eklavya.cg.nic.in पर जाकर Prayas Result 2024 pdf Download करके अपने Name या Roll नंबर से परिणाम की स्तिथि जान सकते है।

Prayas Result 2024 9th Class जिलेवार सूचि

प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा – 9 वी में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का जिलेवार परिणाम वर्ष 2024-25 
1. बालोद12. गौरेल्ला-पेंड्रा-मारवाही23. मोहला-मानपुर-अम्बागढ़-चौकी
2. बलोदा-बाज़ार13. जांजगीर-चाम्पा24. मुंगेली
3. बलरामपुर14. जशपुर25. नारायणपुर
4. बस्तर15. कबीरधाम26. रायगढ़
5. बेमेतरा16. कांकेर27. रायपुर
6. बीजापुर17. खैरागढ़-चुइखदन-गंडई28. राजनांदगांव
7. बिलासपुर18. कोंडागांव29. सक्ती
8. दंतेवाड़ा19. कोरबा30. सारंगगढ़-बिलाईगढ़
9. धमतरी20. कोरिया31. सुकमा
10. दुर्ग21. महासमुंद32. सूरजपुर
11. गरियाबंद22. मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर33. सरगुजा

सीजी प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कैसे देखे?

  • प्रयास आवासीय विद्यालय परवेस परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सभी विद्यार्थी नीच दिए लिंक से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट eklavya.cg.nic.in पर पहुंचे।
  • वेबसाइट के होम पेज से प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा – 9 वी में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा का जिलेवार परिणाम वर्ष 2024-25 लिंक पर क्लिक करे।
  • आप यह एक दूसरा पेज ओपन होगा। जहा आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ आपका प्रयास आवासीय विद्यालय रिजल्ट पीडीऍफ़ स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • आप अपने रिजल्ट की जांच करे और भविष्य उपयोग के लिए पीडीऍफ़ को सेव करने सुरक्षित रखे।
Prayas ResultClick Here
Official WebsiteClick Here

FQA’s – सीजी प्रयास स्कूल परीक्षा रिजल्ट 2024

Q : प्रयास स्कूल 9वी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
Ans :
प्रयास स्कूल 9वी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Q : सीजी प्रयास स्कूल परीक्षा रिजल्ट कैसे चेक करे?
Ans :
विद्यार्थी को ऊपर पेज से सीजी प्रयास स्कूल परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज दिया गया है।

Leave a Comment

Join Group!