CG Forest Guard Syllabus 2024 in Hindi : छत्तीसगढ़ वनरक्षक सिलेबस 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड करे

CG Forest Guard Syllabus 2024 in Hindi छत्तीसगढ़ वनरक्षक सिलेबस 2024 पीडीऍफ़ हिंदी में डाउनलोड करे/ Chhattisgarh Forest Guard Syllabus 2024 PDF Download – छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत वनरक्षको के 1484 पदों की सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। छत्तीसगढ़ वनरक्षक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार CG Forest Guard Physical Fitness Tast 2024, CG Forest Guard Syllabus 2024 in Hindi PDF तथा CG Vanrakshak Vacancy 2024 चयन प्रकिरियो के बारे इस लेज से जान सकते है।

Chhattisgarh Forest Guard Vacancy 2024 New Syllabus In Hindi PDF Download के लिए इस पेज में उपलब्ध करा दी गई है। जो उम्मीदवार सीजी फारेस्ट गार्ड के पदों के लिए आवेदन किया है, वे भर्ती की चयन प्रकिरियो (शारीरिक दकसता परीक्षा, लिखित परीक्षा और पैदल चलन परीक्षा) के सिलेबस का नवीन रूप यया से देख सकते और डाउनलोड कर सकते है।

CG Forest Guard Syllabus 2024 in Hindi

State Forest and Climate Change Department ने वर्ष 2024 में नवीन फारेस्ट गार्ड सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार को हायर सेकेंडरी परीक्षा (10+2) पास है, तथा Chhattisgarh Forest Guard Vacancy की Age Limit और शारीरिक रूप से फिट है। वे भर्ती अधिसूचना नयम के अनुसार इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसके बाद भर्ती विभाग उम्मीदवारों के चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा।

हम जानते है सभी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ फारेस्ट गार्ड के पदों पर न्युक्ति पाने के लिए परीक्षाओ की तयारी में जुटे हुए है और CG Forest Guard Syllabus 2024 को हिंदी में देखने के लिए खोज रहे। तो आज हम छत्तीसगढ़ फारेस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए सम्पूर्ण CG Forest Guard Syllabus 2024 इस पेज में उपलब्ध करा रहे है। उम्मीदवार इसे प्राप्त करके अपनी अध्यन प्रकिरिया शुरू कर सकते है।

CG Forest Guard Syllabus 2024 in Hindi : छत्तीसगढ़ वनरक्षक सिलेबस 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड करे
CG Forest Guard Syllabus 2024 in Hindi

सीजी फॉरेस्ट गार्ड सिलेबस 2024 डाउनलोड

OrganisationState Forest and Climate Change Department
Exam NameForest Guard
Post1484
Exam Modeoffline
Exam DateUpdate Soon
CategorySyllabus
Official Websiteforest.cg.gov.in

छत्तीसगढ़ वनरक्षक सिलेबस 2024

छत्तीसगढ़ वनरक्षक के पदों पर उम्मीदवार के चयन के लिए मुख्य रूप से शारीरिक अर्हता परीक्षा, लिखित परीक्षा और बोनस अंक अधिक महत्वपूर्ण है। हमने यहाँ छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती की सभी चयन परीक्षाओ के बारे में जानकारी दी है। उम्मीदवार एक-एक करके पेज में निचे डिटेल में जान सकते है।

CG Forest Guard Selection Process

  • शारीरिक अर्हता परीक्षा
  • लिखित परीक्षा
  • बोनस अंक
  • पैदल चलन

CG Forest Guard Physical Standard 2024 Marks

TestMaleFemaleMarks
Running, 800 Meter3 Minute4 Minute25
Running, 200 Meter30 Second34.5 Second25
Gola Throw7.62 Kg Gola 05 Meter4 Kg Gola 4 Meter25
Long Jump3.75 Meter2.50 Meter25

Chhattisgarh Forest Guard written exam 2024

शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर भर्ती पदों की संख्या के अनुसार 15 गुना उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ वन रक्षक लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा। उम्मीदवार सीजी फारेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र विषयो को जानने के लिए निचे देखे।

CG Forest Guard Exam Pattern 2024

विषयप्रश्नो की संख्याअंकसमय
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)1001002:00 घंटे
हिंदी (Hindi)
अंग्रेजी (English)
गणित (Mathematics)
सामान्य विज्ञानं (General Science)

CG Vanrakshak Syllabus 2024

सामान्य ज्ञान (General Knowledge)

  • भारतीय इतिहास
  • भौतिक विज्ञान
  • भूगोल
  • रसायन विज्ञान
  • भारतीय संसद
  • वातावरण
  • प्राणि विज्ञान
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • बेसिक कंप्यूटर
  • भारतीय संस्कृति
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार
  • मध्यप्रदेश की सामान्य जानकारी
  • मध्यप्रदेश का विकास
  • वैज्ञानिक प्रगति विकास
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएँ
  • छत्तीसगढ़ की संस्कृति
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • विश्व में आविष्कार
  • खेल
  • पुस्तकें
  • बेसिक जी.के.

हिंदी (Hindi)

  • पर्यायवाची
  • समानार्थी
  • विलोम
  • वर्तनी
  • संधि विच्छेद
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों में सुधार
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

अंग्रेजी (English)

  • व्याकरण
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • पर्यायवाची
  • समानार्थी
  • विलोम
  • वर्तनी
  • मुहावरे और वाक्यांश
  • शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्यों में सुधार
  • क्रिया और सक्रिय
  • निष्क्रिय आवाज,
  • प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष
  • क्लोज पैसेज
  • गलत वर्तनी वाले शब्दों का पता लगाना

गणित (Mathematics)

  • दशमलव और भिन्न
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • छूट
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज
  • सरलीकरण
  • लघुगणक
  • निर्णय
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • बुनियादी अंकगणितीय संचालन
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • ज्यामिति
  • समानताएं और अंतर
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • निर्णय लेना
  • टेबल्स और रेखांकन का उपयोग
  • त्रिकोणमिति
  • क्षेत्रमिति
  • अनुपात और समय
  • अंकगणित
  • बीजगणित
  • आंकड़े
  • उपमा
  • विश्लेषण

सामान्य विज्ञानं (General Science)

  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • सामाजिक विज्ञान
  • जीवविज्ञान

Chhattisgarh Vanrakshak Bonus Points

  • NCC का C सटिफिकेट का न्यूनतम बी- ग्रेड प्रमाणपत्र
  • राष्टीय स्टार पर खेल कूद का प्रमाण पत्र
  • टीम स्पर्धा में केवल विजेता एवं उप विजेता
  • व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रथम 3 स्थान प्राप्त खिलाडी आदि योग्यता रखने वाले उम्मीदवार को प्र्तेक शीर्ष में 5 बोनस अंक दिए जायेगे। तथा विशेष योग्यता वाले उम्मीदवार को कुल मिलकर 10 बोनस अंक दिए जायेगे।

CG Forest Guard Selection List

चयन सूचि : – शारीरक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और बोनस अंक के आधार पर उम्मीदवारों की चयन सूचि तैयार की जाएगी। जिसे आप ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से पीडीऍफ़ में प्राप्त कर सकेंगे।

CG Forest Guard Walking Test 2024

पैदल चलन :- प्रवीणता सूचि में चयन होंगे उम्मीदवारों को पैदल चलन परीक्षा के लिए आमत्रित किया जायेगा। जिसमे पुरुष उम्मीदवार को 04 घंटे में 25 किलोमीटर की दुरी और महिला उम्मीदवार को 04 घंटे में 14 किलोमीटर की दुरी तय करनी होगी। इस परीक्षा में उम्मीदवार को किसी प्रकार के अंक नहीं दिए जायेगे। लेकिन भर्ती पदों पर चयन होने के लिए इस परीक्षा में पास करना होगा।

CG Forest Guard Syllabus 2024 PDF Download Link

छत्तीसगढ़ वनरक्षक सिलेबस 2024 पीडीऍफ़Click Here
Official Websiteforest.cg.gov.in
Home PageClick Here

Leave a Comment

Join Group!