CCI Admit Card 2024 – Check Cotton Corporation of India Exam Date 2024, Call Letter and Exam Pattern

CCI Admit Card 2024 – Check Cotton Corporation of India Exam Date 2024, Call Letter and Exam Pattern: कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सहायक प्रबंधक, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ वाणिज्यिक कार्यकारी और प्रबंधन प्रशिक्षु के 214 पदों के लिए भर्ती निकली है। इस भर्ती पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा से किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती पदों के लिए आवेदन किया है। उनके लिए परीक्षा के एडमिट कार्ड, परीक्षा के ठीक 6 से 08 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cotcorp.org.in पर जारी किये जायेगे।

Cotton Corporation of India Exam Admit Card 2024 Online उपलब्ध होंगे। जिन्हे उम्मीदवार अपने Login ID (Registration Number & Date Of Birth) से प्राप्त करके परीक्षा केंद्र म उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकल सकते है। Cotton Corporation of India Exam Date 2024, Call Letter से जुड़ी Latest Report के लिए पेज को अंत तक पढ़े।

CCI Admit Card 2024

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अंतर्गत कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई) में सहायक प्रबंधक, प्रबंधन प्रशिक्षु, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ वाणिज्यिक कार्यकारी के 214 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को न्युक्ति करने के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गई है। भर्ती पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 02 जुलाई 2024 तक पूरी हो चुकी है।

अब कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए Written Exam का आयोजन किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया है, उन सभी को लिखित परीक्षा में शामिल किये जाने के लिए Cotton Corporation of India Admit Card 2024 जारी किये जायेगे। जिनके डाउनलोड के लिए हम इस पेज में एक सीधा लिंक जारी करेंगे।

CCI Admit Card 2024 - Check Cotton Corporation of India Exam Date 2024, Call Letter and Exam Pattern
CCI Admit Card 2024

cotcorp.org.in Admit Card 2024 Download

OrganisationCotton Corporation of India
Post NameAssistant Manager, Management Trainee, Junior Assistant, Junior Commercial Executive
Vacancies214
Admit Card Release Date11 July 2024
Exam Date20 July 2024
Exam ModeOffline
Selection ProcessWritten Exam and Document Verification
Official Websitecotcorp.org.in/

Cotton Corporation of India Exam Date 2024

भारतीय कपास निगम (सीसीआई) द्वारा सहायक प्रबंधक, प्रबंधन प्रशिक्षु, कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ वाणिज्यिक कार्यकारी पदों के लिए निकली गई भर्ती के लिए अभी लिखित परीक्षा तिथि जारी नहीं की गई है। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के इन पदों के लिए आवेदन किया है और खोज रहे है की भारतीय कपास निगम भर्ती परीक्षा कब आयोजित की जाएगी। तो उन्हें बता दे की परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में किये जाने की संभावना है। आधिकारिक तोर पर Cotton Corporation of India Exam Date 2024 Notice जारी होने पर आपको इस पेज में बता दिया जायेगा।

EventsDates
Notification Release Date11 June 2024
Online Apply Date12 June 2024
Online Apply Last Date02 July 2024
CCI Admit Card Date11 July 2024
CCI Exam Date20 July 2024
ResultTo be notified

Cotton Corporation of India Admit Card 2024

क्या अपने कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के तहत जेसीई, जेए, एमटी और अन्य पदों के लिए आवेदन किया है। अगर हा तो आपके लिए ये जानना आवश्यक है की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होंगे और आप इनके कैसे डाउनलोड कर सकते है। बता दे की Cotton Corporation of India Admit Card 2024 परीक्षा आयोजन से टिक 6 से 8 दिन पहले भर्ती विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://cotcorp.org.in/ पर जारी होंगे। जिन्हे आप निचे दी प्रक्रिया से अपने लॉगिन क्रेडेंशियल से डाउनलोड कर सके है।

How to Download CCI Admit Card 2024

  • कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया परीक्षा एडमिट कार्ड क लिए उम्मीदवार भर्ती विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://cotcorp.org.in/ पर जाये।
  • विभाग की वेबसाइट होम पेज से ‘Public Notice’ Section में जाये और RECRUITMENT AGAINST VARIOUS POSTS ON DIRECT RECRUITMENT BASIS लिंक पर क्लिक करे।
  • अब यहाँ आप पर्क्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे और अपना Login ID (USER ID और PASSWORD) दर्ज करे।
  • यहाँ अब पका परीक्षा एडमिट कार्ड ओपन होगा। जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल ले।
CCI Admit CardClick Here
HomepageClick Here

Cotton Corporation of India Exam Pattern 2024

SubjectNo. of QuestionMarks
General English1515
Reasoning1515
Quantitative Aptitude1515
General Knowledge1515
Subject related Knowledge6060
Total120120
– परीक्षा पेपर में 120 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जायेगे। जिसमे प्र्तेक प्रश्न 01 अंक का होगा।
– परीक्षा पेपर की समय अवधि 120 मिनट की होगी।
– प्र्तेक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के 0.25 अंक कटे जायेगे।

FQA’s – कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एडमिट कार्ड

Q : Cotton Corporation of India Written Exam का आयोजन कब किया जायेगा?
Ans :
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भर्ती लिखित परीक्षा 20 जुलाई 224 को आयोजित की जाएगी।

Q : कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया एडमिट कार्ड कब आएंगे और ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे?
Ans :
Cotton Corporation of India Written Exam Admit Card 2024 परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले ऑनलाइन जार किये जायेगे। जिन्हे डाउनलोड करने के लिए सम्पूर्ण ऑनलाइन प्रोसेज ऊपर पेज में देखे।

Leave a Comment

Join Group!