BSTC Upward Movement Result 2024: राजस्थान BSTC अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट डेट जारी, यहाँ से करें चेक

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा BSTC कॉलेजो में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए BSTC College Upward Movement यानि ऊपर के कॉलेज में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए Upward Movement Form 4 से 16 अगस्त 2024 तक भरे गए है। इस प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों अब BSTC Upward Movement Result 2024 के जारी करने की प्रतीक्षा कर रहे है।

नवीनतम सुचना के अनुसार BSTC Upward Movement Result 2024 का इंतजार अब पूरा हो चूका है। मिली खबर के अनुसार आज 19 अगस्त 2024 को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर BSTC Allotment List जारी कर दी गई है।

BSTC Upward Movement Result 2024

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा प्री डी.एल.एड (बीएसटीसी) अपवर्ड मूवमेंट परिणाम यानि कॉलेज सीट आवंटन सूचि का प्रकाशन करने जा रहा है। बता दे की राज्य की विभिन्न बीएसटीसी कॉलेजों में सीट आवंटन की प्रथम सूचि दिनांक 04 अगस्त 2024 को जारी की गई थी। जिसके बाद जिन उम्मीदवारों के अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया के माध्यमसे ऊपर के कॉलेजों में सीट प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण 14 से 16 अगस्त 2024 तक किया है, वे सभी ऑनलाइन माध्यम से अब राजस्थान बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2024 की खोज करने में लगे हुए है।

प्राधिकरण द्वारा जारी शेडूल के अनुसार राजस्थान बीएसटीसी/डीएलएड अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट और कॉलेज सूचि दिनांक 19 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी। जिसकी जांच आप पेज में निचे दी जानकारी के माध्यम से घर बैठे आसान से कर सकते है।

BSTC Upward Movement Result 2024: राजस्थान BSTC अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट डेट जारी, यहाँ से करें चेक
BSTC Upward Movement Result 2024

Rajasthan BSTC Upward Movement Result 2024

Exam NameBSTC (Basic School Teaching Course.)
Organized byVardhman Mahaveer Open University, Kota
Result Date17 July 2024
BSTC Counselling Date20- 30 July 2024
1st College Allotment Status04 August 2024
Upward Movement Form14-16 August 2024
BSTC Upward Movement Result19 August 2024
Official Websitehttps://predeledraj2024.in/

BSTC Upward Movement Allotment List Kab Aayegi

नवीनतम सुचना के अनुसार बीएसटीसी प्रथम कॉलेज आवंटन सूचि में जिन उम्मीदवारों को उनके पसंदीदा कॉलेज प्राप्त नहीं हुआ है और उन्होंने अपवर्ड मूवमेंट के लिए पंजीकरण कराया है, और वे खोज रहे है की बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट 2024 कब आएगा? तो उनके लिए हुशखबरी है की आज 19 अगस्त 2024 को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा राजस्थान ने बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जारी किया है। बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार Roll Number, Counselling ID और Date Of Birth के माध्यम से बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

BSTC Upward Movement Result 2024 Date

DescriptionDates
अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन करने की तिथि14-16 August 2024
अपवर्ड मूवमेंट उपरांत प्रणाम घोषणा19 August 2024
अपवर्ड मूवमेंट के पश्च्यात संस्थानों में रिपोटिंग काने की तिथि20-22 August 2024
संस्थान द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर छात्राध्यक्ष के प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित करने की तिथि20-23 August 2024

How to Check BSTC Upward Movement Result 2024

बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाना होगा। जिसका एक डारेक्ट लिंक हम आपको निचे उपलब्ध करा रहे है।

प्राधिकरण की आधिकरिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार Upward Movement Allotment List लिंक पर क्लिक करे।

अब आप Allotment List देखने के लिए पूछी गई जानकारी जैसे Roll Number, Counselling ID और Date Of Birth दर्ज करे और सब्मिट कर दे।

यहाँ अब आपकी स्क्रीन पर बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट सूचि दिखाई देगी। जिसकी जांच से आप अपनी एडमिशन सीट की जानकारी हाशिल कर सकते है।

बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट, सीट अलॉटमेंट सूचि लिंक

BSTC Upward Round Allotment ListClick Here (19 August 2024)
Reprint Upward SlipClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष – जिन उम्मीदवारों ने बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट प्रक्रिया के तहत आवेदन किया है, उन्हें ऑनलाइन बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट, सीट अलॉटमेंट सूचि की जांच के लिए सम्पूर्ण जानकारी ओस पेज में ऊपर दी गई है। उम्मीदवार यहाँ से अपना BSTC Upward Movement 2024 Result चेक कर सकते है। इसके आलावा अन्य की सुचना या शवल के लिए हमें कमेंट में जरूर लिखे।

Leave a Comment

Join Group!