BSTC College 1st Allotment Merit List 2024: बीएसटीसी 1st मेरिट लिस्ट में कितने नंबर वाले को मिलेगी कॉलेज, देखे एक नजर में कट ऑफ

BSTC College 1st Allotment Merit List 2024: जैसा की आप जानते है की राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड पाठ्यक्रमों प्रवेश लिए काउंसलिंग 20 जुलाई 2024 से शुरू हो चुकी है, और अभ्यर्थी काउसलिंग आवेदन, परीक्षा शुल्क जमा एवं शिक्षा संस्थानों का चयन 30 जुलाई 2024 तक कर सकते है। काउंसलिंग पंजीकरण के पश्च्यात अभ्यर्थियों के लिए प्रथम कॉलेज मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

नवीन सुचना के अनुसार BSTC College 1st Allotment Merit List 2024 दिनांक 04 अगस्त को जारी की जाएगी। जिसकी जांच अभ्यर्थी ऑनलाइन इस पेज में उपलब्ध जानकारी से कर सकते है।

BSTC College 1st Allotment Merit List 2024

राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड की प्रवेश परीक्षा का रिणाम 17 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया है। परिणामो के जारी होने के बाद “वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय” कोटा के द्वारा काउंसलिंग पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है की इस बार कॉलेज अलॉटमेंट की प्रथम मेरिट लिस्ट अधिक रह सकती है। ऐसे में काफी अभ्यर्थी ये जानने के लिए उत्शुक है की उनका चयन प्रथम मेरिट लिस्ट में होगा की नहीं, तो आज हम इस आर्टिकल में आप सभी अभ्यर्थियों को राजस्थान बीएसटीसी की काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट कट ऑफ और मेरिट लिस्ट की जानकारी प्रदान कर रहे है।

इस बार बीएसटीसी प्रवेश में कॉलेजों की सीटों की संख्या 26000 है, यानि इतनी ही सीटों पर अभ्यर्थियों को कॉलेज उपलब्ध कराई जाएगी। बता दे की इस बार बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा जो 30 जून 2024 को राज्य भर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की गई थी। जिसमे लगभग 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परिणामो के प्रकाशन के बाद पता चला की काफी अभ्यर्थी इस बार सफल रहे है। जो अब काउंसलिंग में भाग लेंगे।

BSTC College 1st Allotment Merit List 2024: बीएसटीसी 1st मेरिट लिस्ट में कितने नंबर वाले को मिलेगी कॉलेज, देखे एक नजर में कट ऑफ
BSTC College 1st Allotment Merit List 2024

Rajasthan BSTC 1st College Allotment List 2024

Exam NameBSTC (Basic School Teaching Course.)
Organized byVardhman Mahaveer Open University, Kota
Result Date17 July 2024
BSTC Counselling Date20- 30 July 2024
1st College Allotment StatusComing Soon
Official Websitehttps://predeledraj2024.in/

RSCIT Answer Key 04 August 2024: इंतजार ख़तम आरएससीआईटी 4 अगस्त एग्जाम आंसर की जारी, ओएमआर सीट वाइज यहाँ से डाउनलोड करे

BSTC College Allotment List 2024 Date

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 20 जुलाई 2024 से शुरू हो गए है। अध्यार्थी कॉलेज प्राप्त करने के लिए इसके लिए 30 जुलाई तक निर्धारित शुल्क 3000 रुपय के साथ शिक्षा संस्थानों के चयन के साथ आवेदन कर सक है। आप बीएसटीसी काउंसलिंग तिथियों को जानने के लिए निचे दी तालिका को देख सकते है।

DateDescription
20-July-2024काउसलिंग आवेदन पत्रों की उपलब्धता
30-July-2024परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि
30-July-2024शिक्षा संस्थानों के चयन की अन्तिम तिथि
04 August 2024प्रथम चरण अलॉटमेंट सूचि
04-11 August 2024प्रथम चरण की अलॉटमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थी द्वारा शुल्क 13555 का ऑनलाइन भुगतान करने की तिथि
05-12 August 2024संस्थान में रिपोर्टिंग करना शिक्षा संस्थान द्वारा प्रवेश स्वीकृतियों की दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापित करना
05-13 August 2024संस्थान द्वारा प्रमाणीकरण उपरांत अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लोगों से प्रोविजनल प्रवेश प्राप्त करना

BSTC 1st College Allotment List 2024 कैसे डाउनलोड करें?

  • बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए निचे दिए लिंक से परीक्षा आयोजन की अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे।
  • होम पेज से BSTC 1st College Allotment List 2024 / Print Allotment Letter लिंक को ओपन करे।
  • यहाँ अब एक दूसा पेज ओपन होगा। जहा आप अपना Roll No. , Couns. ID, DOB दर्ज करे और सबंत कर दे।
  • अब यहाँ कोले अलॉटमेंट लेटर ओपन होगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते है।

BSTC College Allotment Result 2024 Download Link

BSTC College Allotment List Click Here (4 August 2024)
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष: इस लेख में अभ्यर्थियों राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट 2024 के बार में बताया गया है की वे ऑनलाइन कैसे बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट दख सकते है और बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट मेरिट लिस्ट कब जारी की जाएगी। अभ्यर्थी कॉलेज अलॉटमेंट की नवीनतम जानकारी प्राप्त करने के लिए govtexamsuchna.com के साथ बने रहे।

Leave a Comment

Join Group!