BSTC 2nd Merit List 2024: क्या नहीं मिला आपको कॉलेज तो बीएसटीसी की सेकंड लिस्ट में अपना नाम यहाँ से देखें

बीएसटीसी फर्स्ट एलॉटमेंट मेरिट लिस्ट 04 अगस्त 204 को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के द्वारा जारी कर दी गई है। हम देख रहे है की सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड में सभी विद्यार्थो को कॉलेज प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन आप निश्चिन्त रहे BSTC 2nd Merit List 2024 जारी की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इस पेज में उपलब्ध करा रहे है।

New Update: BSTC 2nd लिस्ट 26 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी। उम्मीदवार इस पेज से अपने बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट सूचि की ऑनलाइन जांच का सकते है।

BSTC 2nd Merit List 2024

वर्धमान महावीर खुला वर्धमान विद्यालय द्वारा Pre D. El. Ed. Examination 30 June 2024 को आयोजित कराई गई। परीक्षा में D. El. Ed. संस्थानों में एडमिशन के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थोयों ने भाग लिया था। जिनके चयन के लिए परिणाम 17 जुलाई को जार कर दिए गए। बता दे की D. El. Ed. (BSTC) Counselling प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है। जिसकी प्रथम कॉलेज अलॉटमेंट सूचि 04 अगस्त को जारी की गई।

हम जानते है की काफी विद्यार्थो को प्रथम कॉलेज अलॉटमेंट सूचि में कोजेल नहीं मिला है। लेकिन आप निराश न हो, जल्द ही Rajasthan BSTC 2nd Merit List 2024 भी जारी की जाएगी। आप दूसरी बीएससी कॉलेज अलॉटमेंट सूचि की प्रतीक्षा कर सकते है। हमने इस पेज में आपको बीएटीसी सेकेण्ड लिस्ट अलॉटमेंट परिणाम की जांच के लिए Live Update इस पेज में उपलब्ध कराये है।

BSTC 2nd Merit List 2024: क्या नहीं मिला आपको कॉलेज तो बीएसटीसी की सेकंड लिस्ट में अपना नाम यहाँ से देखें
BSTC 2nd Merit List 2024

Rajasthan BSTC 2nd College Allotment List 2024

Exam NameBSTC (Basic School Teaching Course.)
Organized byVardhman Mahaveer Open University, Kota
Result Date17 July 2024
BSTC Counselling Date20- 30 July 2024
1st College Allotment List04 August 2024
2nd College Allotment List26 August 2024
Official Websitehttps://predeledraj2024.in/

BSTC अपवर्ड मूवमेंट 2nd मेरिट लिस्ट

दो वर्ष डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशन बीएसटीसी कोर्स में एडमिशन के लिए प्रथम सूचि जारी होने के बाद विद्यार्थी खोज रहे है की दूसरी एडमिशन सूचि कब आएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपवर्ड मूवमेंट डाउनवार्ड मूवमेंट के तहत विधार्थियो को सेकेण्ड राउंड में कॉलेज आवंटित की जाएगी। जिसके लिए आप अपवर्ड मूवमेंट डाउनवार्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना होगा। बीएसटीसी अपवर्ड मूवमेंट डाउनवार्ड मूवमेंट आवेदन, मेरिट सूचि आदि से समन्धित जानकारी निचे पेज में दी गई है।

BSTC 2nd List Kab Aayegi 2024

DescriptionDates
द्वितीय चरण अलॉटमेंट सूची 26 अगस्त 2024 सोमवार
द्वितीय चरण की अलॉटमेंट के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों द्वारा शुल्क (13555) का ऑनलाइन (ईमित्र नेट बैंकिंग डेबिट/क्रेडिट कार्ड) के द्वारा भुगतान तिथि 26 अगस्त से 2 सितंबर 2024
अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं उपयुक्त होकर आवंटित अध्यापक शिक्षा संस्थान में रिपोर्टिंग करना 27 अगस्त से 3 सितंबर 2024
शिक्षण संस्थान द्वारा प्रवेश साथियों के दस्तावेजों का सत्यवान एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना 27 अगस्त से 3 सितंबर 2024

How To Download BSTC 2nd College Allotment List 2024

  • बीएसटीसी कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए आप वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा Pre D.El.Ed. Examination,2024 की अधिकारी वेबसाइट को ओपन करे।
  • होम पेज से 2nd College Allotment List 2024 लिंक पर क्लिक करे।
  • अब अपना Allotment Status (Pre D.El.Ed. Exam : 2024) जानने के लिए Roll Number, Counselling ID और Date Of Birth दर्ज करे सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  • यहाँ अब आपका सेकेण्ड कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट सूचि स्क्रीन पर ओपन होगी। अब आप अपनी कॉलेज अलॉटमेंट सूचि की जांच कर सकते है।

BSTC Upward Movement 2nd List Download Link

बीएसटीसी 2nd मेरिट लिस्ट – यहाँ क्लिक करे। (26 अगस्त को जारी की जाएगी)

अन्य सरकारी एग्जाम सुचना अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करे।

Leave a Comment

Join Group!