BPSC Tre 3.0 Result 2024 Merit List – बिहार टीचर 3.0 का रिजल्ट कब आएगा, सलेक्शन की कट ऑफ कितनी जाएगी Category Wise Expected Cut Off चेक करे

BPSC Tre 3.0 Result 2024 Date: बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक की भर्ती के लिए आयोजित Tre 3.0 Exam का Result अगस्त माह में हॉग जारी। बता दे की 19 से 22 जुलाई तक बिहार टीचर 3.0 की लिखित परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में शामिल रहने वाले उम्मीदवार अब बेसबरी से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे है। BPSC TRE 3.0 Result 2024 जल्द ही जारी किया जायेगा। उम्मीदवार को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा कब जारी होगा और ऑनलाइन किस परकर आप अपने परिणाम को चेक कर सकते है, आदि जानकारी इस पेज में साँझा की गई है।

New Update: Bihar TRE 3.0 का Result अगस्त 2024 के महीने में जारी किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने यह टीचर भर्ती परीक्षा दी है। वे सभी परिणाम जारी होने पर अपने Login जानकारी से बिहार टीचर परीक्षा परिणाम चेक और पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।

BPSC Tre 3.0 Result 2024 Merit List

बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य में प्राथमिक, मध्य विद्यालय, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 86,391 पदों पर भर्ती के लिए TRE 3.0 लिखित परीक्षा राज्य के विभिन्न शहरो के परीक्षा केन्द्रो पर 19 से 22 जुलाई 2024 तक सम्पन कराई गई है। इस परीक्षा में महिला और पुरुष उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में भाग लिए है, जो अब परीक्षा उत्तीर्णता क जांच के लिए परिणाम जारी किये जाने की प्रतीक्षा कर रहे है।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बिहार टीचर भर्ती परिसा आंसर की जारी कर दी गई है। अब जल्द ही उम्मीदवाओ का परिणामो जारी होने के लये किया जाने वाला इंतजार जल्द ख़त्म होगा। बताया जा रहा है की बिहार लोक सेवा आयोग ऑनलाइन माध्यम से बिहार टीचर 3.0 परीक्षा की फाइनल आंसर की के साथ परिणाम जारी करेगा। Bihar Teacher Result Check कएने के लिए सीधा लिंक इस पेज के अंत में दिया जायेगा। ताकि उम्मीदवार बिना किसी समस्या के अपना चेक कर पाए।

BPSC Tre 3.0 Result 2024 Merit List - बिहार टीचर 3.0 का रिजल्ट कब आएगा, सलेक्शन की कट ऑफ कितनी जाएगी Category Wise Expected Cut Off चेक करे
BPSC Tre 3.0 Result 2024 Merit List

bpsc.bih.nic.in TRE 3.0 Re Exam 2024 Result – Overview

Organisation Bihar Public Service Commission
Exam name BPSC TRE 3.0 Exam 2024
No of Post86,391
Exam Date 19 to 22 July 2024 
TRE 3.0 Result Release DateAugust 2024
Result Release ModeOnline
Official Website https://bpsc.bih.nic.in/

BPSC टीआरई 3.0 का रिजल्ट कब आएगा और ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते है -जाने

बिहार शिक्षकों के 86,391 पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा 19 से 22 जुलाई को आयोजित की गई है। अब इस परीक्षा में शामिल रहे परीक्षार्थियो के लिए महत्वपूर्ण है की वे अपने परिणाम की जांच करे। बता दे की अभी आयोग द्वारा BPSC TRE 3.0 का Result जारी नहीं किया गया है और न ही परिणाम घोषणा के लिए किसी प्रकार की सुचना प्रकाशित की गई है।

लेकिन प्राप्त जानकारी और मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आयोग टीचर परीका परिणामो को जारी करने की तैयार में तेजी से कार्य कर रहा है, उम्मीद है की अगस्त माह के अंत तक Bihar TRE Result 2024 जरी किया जायेगे। एक बार परिणाम जारी होने पर उम्मीदवार निचे बताई गई ऑनलाइन प्रक्रिया से चेक कर सकते है।

Read Also

BPSC TRE 3.0 2024 Result Release Date & Time

BPSC TRE 3.0 Exam Date19th to 22nd July, 2024 ( Re – Exam Date )
TRE 3.0 Answer Key Released DateAugust 2024
Answer Key Objection PeriodAugust 2024
Bihar Teacher Final Answer Key Released DateUpdate Soon
BPSC TE 3.0 Result Release DateUpdate Soon

BPSC TRE 3.0 Expected Cut Off 2024 Category Wise

CategoryExpected Cut Off Marks
UR165-170
OBC155-160
SC145-150
ST142-147
EWS152-157
PWD135-140

How to Check & Download BPSC TRE 3.0 Result 2024?

  • बिहार टीचर 3.0 परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ाहुचे।
  • यहाँ होम पेज से BPSC TRE 3.0 Result 2024 लिंक को खोजे और उसे ओपन करे।
  • अपन रिजल्ट चेक करने के लिए अब आप पूछी गई जानकारी जैसे की Login ID and Password दर्ज करे और सब्मिट कर दे।
  • यहाँ आप आपका TRE 3.0 Result स्क्रीन पर ओपन होगा।
  • आप अपने परिणाम की जांच करे और भविष्य उपयोग के लिए एक कॉफी निकल कर अपने पास सुरक्षित रखे।

बिहार टीचर 3.0 परीक्षा रिजल्ट पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक

बिहार टीचर 3.0 रिजल्ट – यहाँ क्लिक करे (जल्द होगा जारी)

अन्य सरकारी एग्जाम सुचना के लिए – यहाँ क्लिक करे।

निष्कर्ष – बिहार राज्य में शिक्षकों के ado के लिए आयोजित बिहार टीचर 3.0 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट से समन्धि जैसे बिहार टीचर का रिजल्ट किस डेट को आयेग, बिहार टीचर परीक्षा परिणाम कैसे चेक कर सकते है की जानकारी इस पीजे में दी गई है। सभी उम्मीदवार इस पीजे से प्न BPSC RE Result 2024 PDF Download कर सकते है। इसके आलावा परीक्षा समन्धित अन्य सुचना या सवाल के लिए हमें कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment

Join Group!