Bijali Bill Fix Charge: उपभोक्ताओं के जेब पर भारी भार, बड़ा बजली बिलों का फिक्स चार्ज, अगस्त से आएगा कितना बिल, जान ले।

अगस्त 2024 माह की बिजली विभाग से बड़ी खबर, बिजली विभाग ने बिलों में इस महीने से फिक्स चार्ज को भ दिया गया है। प्राप सुचना के अनुसार अगस्त माह से सामान्य घरेलू, बीपीएल, आस्था कार्ड धारक, लघु उपभोक्ता का बिजली का स्थाई शुल्क और प्रति यूनिट दर को बड़ा दिया गया है। अब उपभोक्ताओं की बिजली का बिल कितना देना होगा, जानने के लिए पेज को पढ़े।

Bijali Bill Fix Charge

प्रदेश के जयपुर अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निर्गमन द्वारा इस माह से बिजली के बिलो में स्थाई शुल्क और प्रति यूनिड दर को बड़ा दिया गया है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में बिजली विभाग के द्वारा जारी सबसे बाद अपडेट है। अपडेट में बताया गया है की विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए स्थाई शुल्क समेत बिजली यूनिट दरों को 05 से 15 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। अब अगस्त माह से आने वाले बिलो में आपो स्थाई शुल्क और प्रति यूनिट दर बड़ी हुई मिलेगी।

01 अगस्त 2024 से प्रदेश में विद्युत वितरण निर्गमन के द्वारा टैरिफ नियमो में कुछ बदलाव किये गए है। बता दे की ये बदलाव बिजली बिल को लेकर है । जिसमे स्थाई शुल्क समेत बिजली यूनिट दरों में बढ़ोतरी की गई है। बता दे की ये बदलाव बिजली खपत के अनुसार विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए हो जिनमे स्थाई शुल्क में 20 रुपय से लेकर 50 रुपय या इससे अभिक तक की बढोत्तर की गई है। जिसका सम्पूर्ण ब्यौरा आप निचे पेज में देख सकते है।

Bijali Bill Fix Charge: उपभोक्ताओं के जेब पर भारी भार, बड़ा बजली बिलों का फिक्स चार्ज, अगस्त से आएगा कितना बिल, जान ले।
Bijali Bill Fix Charge

बिजली बिलो का बढ़ने का क्या है कारण

प्राप्त जानकारी के लिए बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलों पर निर्धारित शुल्क और प्रति यूनिट दर को बढ़ाने का मुख्य कारण उपभोक्ता और बिजली कम्पनियो के बिच ऊर्जा उपयोग में आने वाले विभिन्न खर्चे यानि बिजली लाइनों, ट्रांसफार्मर, मीटर और अन्य उपकरणों के रख-रखाव में आने वाले खर्चे हो सकते है। जिसे की की बिजली कंपनियों और बिजली उपभोक्ताओं के बिच सामंजस्य बना रहे है। बिजली विभाग की बढ़ती डरो की अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिस की देख सकते है।

बिजली बिलो में कितनी बढ़ोतरी की गई है

बिजली बिलो के स्थाई शुल्क में बदलाव

अगस्त से बीपीएल, आस्था कार्ड धारक, लघु उपभोक्ता- प्रथम 50 यूनिट से 500 यूनिट की खपत तक बिजली उपभोक्ताओं के शै शुल्क को 20 से 75 रुपय तक बढ़ाया गया है।

बिजली बिल शुल्कस्थाई शुल्कविद्युत यूनिट दर
पहले प्रति बिल शुल्क 2303.50
अब प्रति बिल शुल्क2504.75

सामान्य घरेलू श्रेणी के बिजली बिल में बदलाव (150 से 300 यूनिट तक)

बिजली बिल शुल्कस्थाई शुल्कविद्युत यूनिट दर
पहले प्रति बिल शुल्क275
अब प्रति बिल शुल्क300
नॉट – 300 यूनिट मासिक उपभोग करने वाले उपभोक्ता के विद्युत शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सामान्य घरेलू श्रेणी के बिजली बिल में बदलाव (300 से 500 यूनिट तक)

बिजली बिल शुल्कस्थाई शुल्कविद्युत यूनिट दर
पहले प्रति बिल शुल्क345
अब प्रति बिल शुल्क400

सामान्य घरेलू श्रेणी के बिजली बिल में बदलाव (500+ यूनिट तक)

बिजली बिल शुल्कस्थाई शुल्कविद्युत यूनिट दर
पहले प्रति बिल शुल्क400
अब प्रति बिल शुल्क450

सुचना- अगस्त 2024 माह से बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस पेज में साँझा की गई है। बिजली उपभोक्ता बिजली बिलों में शै शुल्क और प्रति यूनिट दर की बढ़ोतरी की अधिक जानकारी के लिए विद्युत वितरण निगम के द्वारा नए टैरिफ आदेश को अवश्य चेक कर ले।

Leave a Comment

Join Group!