Bihar Police 7 August 2024 Exam Question Paper: बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त 1st और 2nd Shift एग्जाम प्रश्न पत्र आंसर सीट के साथ करे डाउनलोड

Bihar Police 7 August 2024 Exam Question Paper: बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21391 पदों के लिए आयोजित की OMR Based Exam 7 August 2024 का Question Paper और Answer Key इस पेज से चेक कर सकते है। बता दे की बिहार पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम क प्रथम पेपर 07 अगस्त को 1st और 2nd Shift में आयोजित किया गया है। जी उम्मीदवारों ने इस पेपर में भाग लिया है, वे अपने पेपर में उपलब्ध प्रश्नो के उत्तर जानने के लिए Bihar Police 7 August 2024 Exam Answer Key pdf यह से प्राप्त कर सकते है।

New Update: बिहार पुलिस कांस्टेबल 07 अगस्त 2024 एग्जाम के लिए ऑफिसियल आंसर के परीक्षा के सफल आयोजन के कम सेकम 3 से 4 दिन बाद जारी की जाएगी। उम्मीदवार बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त 1st और 2nd Shift एग्जाम प्रश्न पत्र आंसर सीट के लिए हमारे साथ पेज के अंत तक बन रहे।

Bihar Police 7 August 2024 Exam Question Paper

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) के द्वारा रद्द की बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का आयोजन 07 अगस्त से शुरू कर दिया गया है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पदों की यह परीक्षा OMR सीट पर 07, 11, 18, 21, 25, 28 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। जो महिला और पुरुष उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले रहे है, वे सभी परीक्षा आयोजन के बाद अपने द्वारा परीक्षा में किय प्रदर्शन और परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंको के बारे में जानने के लिए Bihar Police Exam Question Paper और Answer Key की तलाश इस पेज से कर सकते है।

Bihar Police Constable Cut off 2024 – Check Expected Cut off Marks Category-wise, Male & Female

हमने इस पेज में बिहार पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा के लिए आयोजित किये प्रश्न पत्रों का सम्पूर्ण ब्यौरा यानि परीक्षा पेपर किन-किन विषयो से समन्धित प्रश्न शामिल थे, परीक्षा पेपर की कठिनाई का स्तर, पेपर में समय प्रश्नो के सही उत्तर आदि के बारे बता रहे है। बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त क्वेश्चन पेपर 2024 की खोज के लिए उम्मीदवार निचे ध्यान पूर्वक पढ़े।

Bihar Police 7 August 2024 Exam Question Paper: बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त 1st और 2nd Shift एग्जाम प्रश्न पत्र आंसर सीट के साथ करे डाउनलोड
Bihar Police 7 August 2024 Exam Question Paper

csbc.bih.nic.in Police Exam Question Paper

Name of OriginationCentral Selection Board of Constable, Bihar
Recruitment NamePolice Constable (Male, Female)
Post NameConstable
Total Post for Vacancy21391
Job LocationBihar
Exam Date7th, 11th, 18th, 21st, 25th, 28th, and 31st August 2024
CategoryAnswer Key
Official Websitehttps://www.csbc.bih.nic.in/

बिहार पुलिस कांस्टेबल एग्जाम प्रश्न पत्र का विश्लेषण

बिहार पुलिस परीक्षा पेपर में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता, तर्कशक्ति, देभौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति, भूगोल, गणित, अर्थशास्त्र और सामयिकी जैसे विषयों इ समन्धित प्रश्न पूछे गए थे। आप 07 अगस्त बिहार पुलिस परीक्षा पेपर में शामिल विषय वाइज प्रश्न की संख्या और अंको के बारे में जानकारी निचे दी गई तालिका से प्राप्त कर सख्त है।

SubjectTotal QuestionsTotal Marks
English5050
Hindi
General Awareness
Current Affairs
Physics, Chemistry, Biology, History, Polity, Geography, Mathematics, Economics (choose two subjects as optional)50 (25+25)50
Total100100

Bihar Police 7 August Question Paper 2024 Answer Key PDF

बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 7 अगस्त को 1st शिफ्ट और 2nd शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा में उपस्तिथ रहे उम्मीदवार अब एग्जाम क्वेश्चन पेपर में शामिल प्रश्नो के उत्तर जानने के लिए आंसर की का इंतजार कर रहे है। परीक्षा के सफल आयोजन के कुछ समय बाद आपको Bihar Police 7 August Question Paper 2024 Answer Key PDF Download के लिए एक सीधा लिंक पेज में दे दिया जाएग।

CSBC Police 7 August Exam Question Paper Official Answer Key

बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के लिए ऑफिसियल आंसर की भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी। बता दे की बिहार पुलिस की परीक्षा 07, 11, 18, 21, 25, 28 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्र्तेक तिथि को दो शिफ्ट में होगी, यानि की कुल 14 पेपर आयोजित होंगे। उम्मीदवार CSBC Police Question Paper Official Answer Key 2024 Exam Date and Shift Wise निचे दिए चरणों को फॉलो करे ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से प्राप्त कर सकते है।

How to Downlod Bihar Police 7 August Question Paper 2024

बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त एग्जाम क्वेश्चन पेपर और आंसर की, परीक्षा आयोजित होने के बाद उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार बिहार पुलिस परीक्षा पेपर आंसर की के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाये और Bihar Police 7 August Question Paper 2024 Answer Key लिंक को ओपन करे।

अब आपकी डिवाइस स्क्रीन पर बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त एग्जाम क्वेश्चन पेपर पीडीऍफ़ में ओपन होगा। जिसे आप पीडीऍफ़ प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है।

उम्मीदवार को बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त एग्जाम क्वेश्चन पेपर और आंसर की दोनों शिफ्ट की परीक्षाओ के लिए डाउनलोड करने के लिए लिंक निचे पेज में देखे।

Bihar Police 7 August Question Paper 2024 Download Link

Exam NameQuestion Paper Answer Key
Bihar Police 7 August 2024 Exam 1st Shiftजल्द ही आएगाजल्द ही आएगा
Bihar Police 7 August 2024 Exam 2nd Shiftजल्द ही आएगाजल्द ही आएगा

अन्य सरकारी एग्जाम सुचना के लिए यहाँ क्लिक करे

निष्कर्ष – इस पेज में बिहार पुलिस कांस्टेबल 7 अगस्त एग्जाम में शामिल रहे उम्मीदवारों को क्वेश्चन पेपर और आंसर की की जानकारी दी गई है। उम्मीदवार परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अपना परीक्षा प्रश्न पत्र और उनके उत्तरो के बारे में जानने के लिए वेबसाइट को विजिट कर सकते है।

Leave a Comment

Join Group!