IIT JAM 2025 Date: आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 02 फरवरी को 3 सितंबर से भरें फॉर्म, 3000 सीटों पर होगा एडमिशन, देखें सम्पूर्ण जानकारी

आईआईटी दिल्ली भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर वर्ष भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), और अन्य सहयोगी संस्थानों द्वारा प्रस्तावित विभिन्न विज्ञान और प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करती है। वर्ष 2025 के लिए आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट का आयोजन 02 फरवरी 2025 को किया जायेगा। परीक्षा में शामिल KIYE जाने के लिए IIT JAM 2025 Application
Form 03 सितम्बर से भरे जायेगे।

New Update: आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन फॉर्म 03 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन माध्यम भरे जाएंगे। आईआईटी जैम प्रवेश परीक्षा आईआईटी दिल्ली 3000 सीटों के लिए के लिए दिनांक 02 फरवरी 2025 को आयोजित करेगी। जिसके लिए IIT JAM 2025 Admit Card जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में जारी होंगे।

IIT JAM 2025 Date

वर्ष 2025 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के द्वारा आईआईटी जेएएम परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए ithiya जारी कर दी गई है। बता दे की आईआईटी जेएएम परीक्षा का आयोजन समान्य रूप से एम.एससी., एम.टेक., एम.एससी, पीएचडी और अन्य सहित विभिन्न स्नातकोत्तर कोर्सो में प्रवेश के लिए देश भर के विभिन्न शहरो में किया जाता है।

बता दे की वर्ष 2025 में आईआईटी जेएएम परीक्षा का आयोजन 02 फरवरी 2025 को किया जायेगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 11 अक्टुम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है। IIT JAM 2024 आवेदन और पर्तो से समन्धित जानकारी निचे पेज में उपलब्ध कराई गई है।

IIT JAM 2025 Date: आईआईटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट 02 फरवरी को 3 सितंबर से भरें फॉर्म, 3000 सीटों पर होगा एडमिशन, देखें सम्पूर्ण जानकारी
IIT JAM 2025 Date

JAM 2025 IIT Exam

Exam NameIIT JAM 2025
Conducting BodyIIT Delhi
Exam TypesPost-Graduate Degree Level
Exam LevelNational
Application ModeOnline
Exam ModeOnline (Computer-Based Test)
Exam Date2 February 2025 
Official Websitejam2025.iitd.ac.in

IIT JAM 2025 Notification

आईआईटी दिल्ली इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी (IIT) में पोस्टग्रैजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए IIT JAM 2025 का आयोजन कुल 3000 सीटों के लिए देश भर में किया जायेगा। आईआईटी जेएएम परीक्षा के माध्यम से 6 मास्टर्स प्रोग्राम के लिए एडमिशन होंगे, JISME मुख्य रूप से एमएससी, एमएससी टेक, एमएस रिसर्च, एमएससी एमटेक डुअल डिग्री, जॉइंट एमएससी पीएचडी और एमएससी पीएचडी डुअल डिग्री कोर्स शामिल है।

आईआईटी जेएएम परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 सितंबर से शुरू होंगे और उम्मीदवार 11 अक्टूबर इसके लिए फॉर्म भर सकते है। बता दे की सफलतापूर्व आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 02 फरवरी को आयोजित की जाएगी एवं रिजल्ट 19 मार्च को जारी किया जायेगा।

IIT JAM 2025 Exam Schedule

EventsDates 
Online application form3 September 2024
Last Date Application form11 October 2024
IIT JAM 2025 Application Correction Dates30 November 2024
IIT JAM Admit Card 2025 Release DateJanuary 2025 (3rd Week)
IIT JAM Exam Date 20252 February 2025
IIT JAM Result 2025 16 March 2025
Portal for Admission Opens5 April 2024

IIT JAM 2025 Eligibility Criteria

  • JAM के माध्यम से प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। भारतीय डिग्री वाले विदेशी नागरिक आवेदन करने के पात्र हैं।
  • ध्यान दे की वर्तमान में अपनी योग्यता डिग्री के अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं।
  • उम्मीदवारों का शारीरिक फिटनेस अच्छा होना चाहिए। जिसके प्रमाण के लिए आपको शारीरिक फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • नॉट – JAM 2025 परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखे।

IIT JAM 2024 Application Procedure for Examination

उम्मीदवार JAM 2025 के लिए केवल JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (JOAPS) के माध्यम से वेबसाइट https://jam2025.iitd.ac.in पर “कैंडिडेट पोर्टल” बटन के माध्यम से 3 सितंबर, 2024 से 11 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को पहले अपना नाम, एक वैध ई-मेल पता, एक सक्रिय मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड सेट करके JOAPS वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
सफल पंजीकरण पर, उम्मीदवार की नामांकन आईडी और ओटीपी उम्मीदवार द्वारा प्रदान किए गए ई-मेल पते और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवार को पासवर्ड के साथ इस नामांकन आईडी या ई-मेल पते का उपयोग करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नामांकन आईडी और पासवर्ड सुरक्षित और गोपनीय रखें।

IIT JAM Exam 2025 Syllabus (07 Paper)

आईआईटी जैम 2025 की परीक्षा में 07 पेपर होंगे, जिसमे अर्थशास्त्र, गणितीय सांख्यिकी, जैव प्रौद्योगिकी, अंक शास्त्र, रसायन विज्ञान, भूगर्भ शास्त्र और भौतिक विज्ञान शामिल है। आईआईटी जैम 2025 एग्जाम सीबीट माध्यम से आयोजित की जाएगी। बता दे की आईआईटी जैम 2025 दो-दो पेपर होंगे प्रथम पेपर में केमेस्ट्री, जियोलॉजी और मैथेमेटिक्स से समन्धित प्रश्न होंगे, तथा दूसरे पेपर में बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स मैथेमेटिक्स स्टेस्टिक्स और फिजिक्स के समन्धित प्रश्न होंगे। जीके पत्रिक प्रश्न पत्र में तीन सेक्शन होंगे। जिसमे Section 1 में 30 Multiple-choice questions (50 Marks), Section 2 में 10 Multiple-choice questions (20 Marks) और Section 3 में 20 Numerical answer type questions (30 Marks) के प्रश्न होंगे।

Leave a Comment

Join Group!