NDA 2 Admit Card 2024 Release date: Check NDA (II) 2024 Exam Date & Download Hall Ticket

NDA 2 Admit Card 2024 Release date: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के द्वारा एनडीए (II) 2024 परीक्षा 01 सितम्बर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए NDA 2 Admit Card 2024, 15 अगस्त के बाद किसी भी समय जारी किये जा सकते है। उम्मीदवार को अपना NDA (II) 2024 Exam Admit Card 2024 Download के लिए एक सीधा लिंक इस पेज क अंत में दिया जायेगा। जिस पर जाकर उम्मीदवार अपनी Login ID यानि एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि से जारी होने के तुरंत बाद, डाउनलोड कर सकते है।

NDA 2 Admit Card 2024 Release date

एनडीए परीक्षा, यानी, राष्ट्रीय रक्षा और नौसेना अकादमी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। वर्ष 2024 में NDA 2 का आयोजन 01 सितम्बर को किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त 2024 माह के तीसरे सप्ताह यानि 15 से 22 अगस्त के बिच जारी किये जायेगे।

नवीन सुचना के अनुसार एनडीए एडमिट कार्ड से पहले परीक्षा केन्द्रो की सूचि जारी की जाएगी। बतया जा रहा है की अगस्त माह के इस सप्ताह में NDA 2 Exam City जारी कर दी जाएगी। ऐसे में हमने उम्मीदवारों की सहायता के लिए NDA 02 Exam 2024 से समन्धित सभी ताजा जानकारी और अदमत कार्ड डाउनलोड के लिए आधिकारिक लिंक इस पेज में संझा किये है। उम्मीदवार निचे दी जानकारियों से अपना परीक्षा एडमिडकद प्राप्त कर सकते है।

NDA 2 Admit Card 2024 Release date: Check NDA (II) 2024 Exam Date & Download Hall Ticket
NDA 2 Admit Card 2024 Release date

upsconline.nic.in NDA 2 Exam 2024 Admit Card

Exam NameNDA 2 2024 Exam
Conducting BodyUnion Public Service Commission (UPSC)
Exam Date01 September 2024
Exam TimePaper I: 10:00 am – 12:30 pm
Paper II: 2:00 pm – 4:30 pm
Exam ModeOffline
Admit Card Release DateAugust 2024 3rd Week
Post CategoryAdmit Card
Official Websitehttps://upsconline.nic.in/

NDA 2 Exam Date 2024 and Paper 1 & 2 Time

एनडीए 2 के लिए पेपर 1 और 2 का आयोजन 01 सीएमबर 2024 को देश के विभिन्न शहरो के परीक्षा केन्द्रो पर किया जायेगा। जिसमे NDA 2 Paper 1 सुबह 10:00 am से 12:30 pm तक और NDA 2 Paper 2 दोपहर 2:00 pm से 4:30 pm तक आयोजित किया जायेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड प्रथम आवश्यक दस्तावेज है। बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

UPSC NDA 2 Admit Card 2024 Download Link

एनडीए 2 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक पहचान की वैद आईडी यानि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर जाना होगा। एनडीए 02 के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किये जायेगे। जिन्हे आप संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इस पेज में उपलब्ध लिंक से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Exam details in NDA Admit Card 2024

  • Candidate’s Name
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Date of Birth
  • Exam Date and Time
  • Exam Center Name and Address
  • Instructions for the Exam Day
  • Reporting Time
  • Photograph of the Candidate
  • Signature of the Candidate

How to Download NDA 2 Admit Card 2024

  • एनडीए एग्जाम एडमिट कद के लिए उम्मीदवार सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे। जिसका एक सीधा लिंक निचे पेज में मौजूद है।
  • यूपीएससी की वेबसाइट से आप Admit Card Download NDA (II) 2024 Exam लिंक को ओपन करे।
  • अब एडमिट कद डाउनलोड के लिए पूछी गई आपकी लॉगिन जानकारी दज करे और सब्मिट कर दे।
  • अब आपका एनडीए परीक्षा क अदित कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आप अपने परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड करे और परीक्षा में उपयोग के लिए A4 पेज में प्रिंट आउट निकल ले।

NDA 2 Admit Card 2024 Official Download Link

एनडीए (2) 2024 एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक – यहाँ पर क्लिक करे।

अन्य सरकार एग्जाम सुचना के लिए – यहाँ पर क्लिक करे।

NDA 2 Exam Pattern 2024

PaperSubjectNo. of QuestionDurationMaksMarking per Question
Paper 1Mathematics1202.5 hours3002.5
Paper 2General Ability Test
English Section: 50 questions
General Knowledge Section: 100 questions
1502.5 hours6004

निष्कर्ष: एनडीए (II) 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम सिटी और एडमिट कार्ड से समन्धित जानकारी इस पेज में साँझा की गई है। उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए अपना NDA 2024 Admit Card यहाँ दिए सरल चरणों और आधिकारिक लिंक के उपयोग से आसानी से प्राप्त कर सकते है।

FQA’s – एनडीए 2 परीक्षा एडमिट कार्ड

NDA 2 2024 Admit Card कब आएंगे?
एनडीए 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिए जायेगे।

मैं अपना एनडीए 2 प्रवेश पत्र कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
एनडीए परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से यूपीएससी द्वारा जरी किया जायेगा। जिसे डाउनलोड किये जाने के लिए सम्पूर्ण प्रोसेज ऊपर पेज में बताया गया है।

Leave a Comment

Join Group!