RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification Released: रेलवे नर्सिंग स्टाफ और अन्य 1376 रिक्तियां के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा पैरामेडिकल केटेगरी के विभिन्न पदों के लिए भर्ती नोफिकेशन 05 अगस्त 2024 को जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक है। वे सभी भर्ती में शामिल होने के सभी विवरणों जैसे पात्रता मानदंड, ऑनलाइन आवेदन की तिथियां, चयन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि आदि की जांच इस पेज से कर सकते है।

New Update: 05 अगस्त 2024 को जारी RRB Paramedical Recruitment Notification के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल पदों के लिए 16 सितम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते है।

RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ के 1376 पदों के लिए ऑनलाइन अधिसूचना जारी कर दी गई है। रेलवे पैरामेडिकल केटेगरी की इस भर्ती के माध्यम से नर्सिंग अधीक्षक, ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट, नैदानिक ​​मनोविज्ञानी, दंत स्वास्थिक, डायलिसिस तकनीशियन, स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III, लैब अधीक्षक ग्रेड III, पर्फ्युज़निस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट ग्रेड II, फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड), रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन, लैब असिस्टेंट ग्रेड II आदि विभिन्न स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभागों के रिक्त पदों को भरा जायेगा।

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ की इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जारी अधिसूचना के अनुसार 17 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन Railway Recruitment Board की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in से किये जायेगे। उम्मीदवारों को लिए हमने इस पेज में RRB Paramedical Recruitment 2024 Apply Online Link प्रदान किया है।

RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification Released: रेलवे नर्सिंग स्टाफ और अन्य 1376 रिक्तियां के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification

Railway Paramedical Staff Recruitment 2024

Department NameRailway Recruitment Board India
BhartiParamedical Category Various Posts
Number of Post1376
Application Form Date17 August 2024
Application Form Last Date16 September 2024
Age limit18 to 33 years
CategoryGovt Job
official Websiterrbapply.gov.in

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024 में शामिल रिक्तियों का विवरण

Post NameVacancy
Dietician5
Nursing Superintendent713
Audiologist & Speech Therapist4
Clinical Psychologist7
Dental Hygienist3
Dialysis Technician20
Health & Malaria Inspector Gr III126
Lab Superintendent Gr III27
Perfusionist2
Physiotherapist Grade II20
Occupational Therapist2
Cath Lab Technician2
Pharmacist (Entry Grade)246
Radiographer X-Ray Technician64
Speech Therapist1
Cardiac Technician4
Optometrist4
ECG Technician13
Lab Assistant Grade II94
Field Worker19
Total Posts1376

RRB Paramedical Recruitment 2024 पात्रता मापदंड

आयु सीमा – रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 43 वर्ष तक रख गई है। उम्मीदवारों की आयु सिमा की गणना 01 अनवरी 2025 को मानक तिथि मानकर की आएगी। यानि जो उम्मीदवार 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेता है या 43 वर्ष से अधिक वर्ष नहीं हुआ है, वे सभी इस भर्ती में शामिल विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इसके आलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार ऊपरी आयु सिमा में छूट के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन की जांच करे।

शैक्षणिक योग्यता – रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती में शामिल सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग राखी गई है। उम्मीदवार जिस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक है। उस पद की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानने के लिए RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification की जांच करे।

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 Selection Process

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले Computer Based test (CBT) का आयोजन किया जायेगा। इस परीक्षा में सफल होने वाल उम्मीदवारों क कट ऑफ अंको के माध्यम से चयन किया जायेगा, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट से न्युक्ति दी जाएगी।

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 Fee Details

CategoryApply Fee
General / OBC500/-
SC / ST250/-

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 Important Dates

अधिसूचना जारी की गई05 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन कारण की तिथि17 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन और फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि16 सितम्बर 2024
Paramedical Staff CBT Exam Date

How to Apply Online RRB Paramedical Staff Recruitment 2024

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती ऑनलाइन आवेदन लिंक भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जारी किया जायेगा।

इस भर्ती में शामिल पदों के लिए आवेदन कारण वाले उम्मीदवार सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड पर जाये और RRB Paramedical Recruitment 2024 Notification को पढ़े और उसके बाद आवेदन लिंक को ओपन करे।

अब यहाँ आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करे तथा अपने आवश्यक दस्तावेजों को उपलोड करे और ैदान शुल्क का भुक्तान कर दे।

अब आप अपने द्वारा किय गए आवेदन फोम को सब्मिट करे और भविष्य उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट निकाल ले।

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती 2024 महत्वपूर्ण लिंक

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती ऑनलाइन आवेदन – Apply Online Link (17 अगस्त 2024 को आवेदन लिंक जारी होगा।)

RRB Paramedical Staff Recruitment 2024 Short Notice – यहाँ क्लिक करे।

भर्ती अधिसूचना पीडीऍफ़ – यहाँ क्लिक करे।

अन्य सरकारी एग्जाम सुचना के लिए – यहाँ क्लिक करे।

FQA’s RRB Paramedical Staff Recruitment 2024

RRB Paramedical Recruitment 2024 last date

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के लिए 17 अगस्त से 16 सितम्बर 2024 तक आवेदन किये जायेगे।

रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती के विभिन्न पदों के लिए आवेदन कैसे करे?

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। उम्मीदवार भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस पेज में ऊपर दी जानकारी के उपयोग से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Join Group!