CG SET Result 2024 Released at vyapam.cgstate.gov.in छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट 2024 स्कोर कार्ड कब आएगा, चेक करे

CG SET Result 2024 Release Date: छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट 2024 रिजल्ट अगस्त 2024 महीने के अंतिम सप्ताह में जारी किया जायेगा। जिन अभ्यर्थियों ने Chhattisgarh State Eligibility Test (CG SET) 2024 भाग लिया है। उन्हें सूचित किया जाता है की CG SET Result 2024 (scorecard) जारी होने पर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड या इस पेज में दिए लिंक से ऑनलाइन चेक कर सकते है।

इस पेज में सीजी एसईटी 2024 में उपस्तिथ रहे अभ्यर्थियों को CG SET परिणाम कब जारी होगा, ऑनलाइन घर बैठे SET 2024 Result को कैसे चेक कर सकते है आदि जानकारी उपलब्ध कराई गई है। अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट रिजल्ट जारी होने प् Live Update हम इस पेज में उपलब्ध करायेगे।

CG SET Result 2024 (Scorecard)

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 19 विषयों के लिए 21 जुलाई 2024 को ऑफ़लाइन मोड में किया गया है। परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिए, जो अब परिणाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है की अगस्त 2024 में छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 परिणाम स्कोरकार्ड के रूप में ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये जायेगे। इन्हे देखने के लिए अभ्यर्थी को एक सीधा लिंक यहाँ उपलब्ध कराया जायेगा।

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम अपने Login ID जैसे Application Number and Password से कर सकते है। परिणाम चेक करने के लिए सभी ऑनलाइन चरण निचे दिए गए है। SET 2024 Result, Cut off Marks की अधिकतम जानकारी के लिए निचे विस्तार से पढ़े।

CG SET Result 2024 Released at vyapam.cgstate.gov.in छत्तीसगढ़ स्टेट एलिजीबिटी टेस्ट 2024 स्कोर कार्ड कब आएगा, चेक करे
CG SET Result 2024

vyapam.cgstate.gov.in SET 2024 Result

Examination AuthorityChhattisgarh Professional Examination Board
Exam Name Chhattisgarh State Eligibility Test (CG SET) 2024
Date of Examination 21 July 2024
Mode of ExamOffline (Pen and Paper-based)
CG SET Result Status To be released
Result DateAugust 2024
StateChhattisgarh
Post CategoryResult
Official Website vyapam.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 का रिजल्ट कब आएगा?

जैसा की आप जाते है की छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा का आयोजन 19 विषयो के लिए 21 जुलाई 2024 को राज्य के विभिन्न शहरों के परीक्षा केन्द्रो पर किया गया है। इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब सीजी एसईटी का रिजल्ट कब आएगा? की तलाश कर रहे है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा अधिकारियो द्वार परीक्षा उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर ली गई है। उम्मीद है की अगस्त मध्य तक ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसके बाद CG SET 2024 Scorecard सभी विषयो की परीक्षा के लिए एक साथ ऑनलाइन जारी कर दिए जायेगा।

CG SET 2024 Result PDF Download Official Website Link

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने सीजी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का आयोजन किया है। जो इस परीक्षाओ की सभी औपचारिकताओ जैसे परिणाम, स्कोर कार्ड, कट ऑफ मार्क्स, मेरी लिस्ट आदि को भी पूरा करेगा। बोर्ड की अधिकारी वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in है। जिसका लिंक हम अभ्यर्थियों के लिए इस पेज में दर्ज कर रहे है। अभ्यर्थी आधिकारिक रूप से परिणाम जारी होने पर निचे दिए कारणों को फॉलो करके SET 2024 Result Check & Download कर सकते है।

How to Check CG SET Result 2024

सीजी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 रिजल्ट और स्कोर कार्ड की जांच के लिए अभ्यर्थी निचे दिए लिंक से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर पहुंचे।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर आप Result/Merit List सेक्शन में जाये और SET 2024 Result लिंक को खोजे।

अब आप सीजी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 रिजल्ट लिंक को ओपन करे, और पूछी गई जानकारी से जैसे Application Number and Password को दर्ज करके सब्मिट बटन पर क्लिक करे।

यहाँ आप सीजी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 रिजल्ट आपकी डिवाइस स्क्रीन पर ओपन होगा। जिसकी जांच के बाद आप भविष्य उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकलवा सकते है।

CG SET 2024 Result Important Link

Result for CG SET 2024Click Here (जल्द जारी होगा।)
Official Website Click Here
HomepageClick Here

CG SET 2024 Scorecard Details

  • Candidate’s Name
  • Roll Number
  • Registration Number
  • Date of Birth
  • Category
  • Subject Name
  • Total Marks
  • Qualifying Status (Pass/Fail)
  • Rank
  • Marks Scorecard

People also ask

What is the cut off for the CG set 2024?

सीजी राज्य पात्रता परीक्षा 2024 को उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को पेपर I और पेपर II दोनों में संयुक्त रूप से 300 अंको में से कम से कम 120 (40%) अंक और आरक्षित श्रेणियों के अभ्यर्थियों को पेपर I और पेपर II दोनों में संयुक्त रूप से 300 अंको में से कम से कम 105 (35%) अंक लेन होंगे।

What is the official website of Chhattisgarh SET exam 2024?

CG SET 2024 का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा किया गया है। जिसकी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in है।

What is the expected cutoff for SET exam 2024?

CategoryExpected SET Cutoff 2024
General85-90
OBC60-65
SC48-52
ST45-50
PwD42-47

Is set 2024 result declared?

CG SET 2024 का Result अभी जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है की अगस्त 2024 महीने के अंतिम सप्ताह तक परिणाम जारी कर दिए जायेगे।

Leave a Comment

Join Group!