MSBTE Revaluation Result 2024 OUT on msbte.org.in; Download MSBTE Diploma Scrutiny and Rechecking Marksheet

MSBTE Revaluation Result 2024: महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एमएसबीटीई) द्वारा 29 जून 2024 को Diploma Summer Exam Result जारी किया गया था। परीक्षा रिजल्ट की जांच के बाद छात्रों द्वारा स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए आवेदन किये गए है। जो आप MSBTE Revaluation & Rechecking Result 2024 का इंतजार कर रहे है। एमएसबीटीई परिणाम एमएसबीटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। जिसे जाचं के लिए ऑनलाइन MSBTE Diploma Result 2024 Direct Link छात्र को इस पेज में उपलब्ध कराया गया है।

नवीनतम अपडेट के अनुसार एमएसबीटीई सबसे पहले रीचेकिंग परिणाम अगस्त माह में जारी किये जायेगे। एमएसबीटीई डिप्लोमा स्क्रूटनी ग्रीष्मकालीन परीक्षा परिणाम 2024, परीक्षा आयोजन के बाद सितम्बर माह में जारी होने की उम्मीद है। छात्रों MSBTE Diploma Revaluation Result 2024 की जांच के लिए निचे पढ़े।

MSBTE Revaluation Result 2024

महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एमएसबीटीई) ने अप्रैल-मई 2024 ग्रीष्मकालीन परीक्षा के परिणाम 29 जून 2024 को जारी कर दिए गए है। जो छात्र किसी भी पेपर में उत्तीर्ण नहीं हुए है या उन्हें परीक्षा में किये प्रियस के अनुसार अंक प्राप्त नहीं हुए है। उन्हें बोर्ड अपने परिणामो को स्क्रूटनी या रीचेकिंग करने की सुविधा प्रधान करता है।

बता दे की इस प्रणाली से छात्र अनुत्तीर्ण रहे पेपरों की पुनः जांच या पंट परीक्षा दे सकते है। एमएसबीटीई निष्पक्ष रूप से जांच के बाद पुनः एमएसबीटीई परिणाम जारी करेगी। इस पेज में छात्रों को अपने MSBTE Revaluation and Scrutiny summer exam Result pdf Download के लिए सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। आप अपन Enrollment No. or Seat No. से परिणामो की जांच कर सके है।

MSBTE Revaluation Result 2024 OUT on msbte.org.in; Download MSBTE Diploma Scrutiny and Rechecking Marksheet
MSBTE Revaluation Result 2024

msbte.org.in Diploma Scrutiny and Rechecking Result 2024

AuthorityMaharashtra State Board of Technical Education
CourseDiploma
Exam NameScrutiny Examination
Year2024
Result declared dateUpdate Soon
Result statusComing Soon
Post CategoryResult
Official websiteMSBTE.org.in

MSBTE Diploma Revaluation Result 2024 pdf download

इस बार बड़ी संख्या में छात्रों ने अपने पाठ्यक्रमों के कुछ विषयो के लिए स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए आवेदन किया है और परीक्षा दी है। जिसके लिए छात्र अब परिणाम जारी होने की बेसब्री से परीक्षा कर रहे है। बता दे की अभी बोर्ड द्वारा प्रीणाओ की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त-सितम्बर माह में MSBTE Revaluation summer exam Result 2024 जारी कर दिय जायेगा।

एमएसबीटीई ग्रीष्मकालीन परीक्षा परिणाम 2024 जारी होने के बाद छात्रों इस पेज में निचे दिए चरणों को फॉलो करके पेज में दिए लिंक पर आकर अपना MSBTE Revaluation Result 2024 Enrollment No. or Seat No. से Search कर सकते है।

2025 Madhyamik Exam Date, West Bengal: पश्चिम बंगाल मध्यमिक परीक्षा कब होगी, यहाँ से चेक करे

Details Mentioned on MSBTE Revaluation Marksheet

  • Candidate Name
  • Enrollment number
  • Seat number
  • Exam Name
  • Subject-wise marks,
  • Total marks
  • Grade
  • Percentage,
  • Division,
  • Result status (pass or fail)

How to Check MSBTE Revaluation Result 2024

  • सबसे पहले आप महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एमएसबीटीई) की आधिकारिक वेबसाइट को निचे दिए लिंक से ओपन करे।
  • अब आप Examination सेक्शन को ओपन करे और Revaluation Result लिंक पर क्लिक करे।
  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए Enrollment No. or Seat No. करे और सब्मिट कर दे।
  • यहाँ अब आपका एमएसबीटीई रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। जिसकी जांच के बाद आप भविष्य उपयोग के लिए एक प्रिंट निकाल सके है।

Important Link

Summer 2024 Exam Result – Click Here

MSBTE Revaluation Result – Click Here

निष्कर्ष: महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एमएसबीटीई) द्वार आयोजित स्क्रूटनी ग्रीष्मकालीन परीक्षा परिणाम की जांच के लिए इस पेज में सम्पूर्ण जानकारी दर्ज की गई है। छात्र यहाँ से कुछ स्टेप्स में अपना परिणाम चेक कर सकते है। इसके आलावा आर्टिकल से समन्धित किसी शवल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में लिख सकते है। Govtexamsuchna.com पर आने के लिए धन्यवाद !

Leave a Comment

Join Group!