CITS Admit Card 2024 Released at nimionlineadmission.in: शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) हॉल टिकट डाउनलोड करे

CITS Admit Card 2024: शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एआईसीईटी) परीक्षा 2024 का आयोजन 04 अगस्त 2024 को किया जायेगा। इस परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किये है। जो अब CITS Admit Card 2024 जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। Craft Instructor Training Scheme (CITS) Exam के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों अपना परीक्षा प्रवेश पत्र ऑनलाइन www.nimionlineadmission.in से डाउनलोड कर सकते है।

New Update: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एआईसीईटी) परीक्षा के एडमिट कार्ड 28 जुलाई 2024 को दोफा बाद किसी भी समय जारी किये जा सकते है। सभी उम्मीदवार अपना CITS Admit Card 2024 Download के लिए Login ID के साथ तैयार रहे। एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए नीचे लिंक दिया गया है।

CITS Admit Card 2024

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय द्वारा शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत प्रति वर्ष राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एआईसीईटी) परीक्षा आयोजित की जाती है। वर्ष 2024 में एआईसीईटी परीक्षा के फॉर्म 15 जून से 21 जुलाई तक किये गए है। अब इस पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन) परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एआईसीईटी) 2024 के लिए आवेदक उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए विभाग ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएगा। जिनका Live Update और CITS Admit Card 2024 Download Link उम्मीदवार इस पेज से प्राप्त कर सकते है।

CITS Admit Card 2024 Released at nimionlineadmission.in: शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) हॉल टिकट डाउनलोड करे
CITS Admit Card 2024

nimionlineadmission.in CITS Admit Card 2024

Exam Conducting OrganizationDirectorate General of Training Ministry of Skill Development & Entrepreneurship
Exam NameCraft Instructor Training Scheme (CITS)
Admission Year2024-25
Apply Last Date21 July 2024
Exam Date04 August 2024
Admit Card28 July 2024
CategoryAdmi Card
Official Websitenimionlineadmission.in

Craft Instructor Training Scheme (CITS) Hall Ticket 2024 Download

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑल इंडिया कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एआईसीईटी) का आयोजन 04 अगस्त 2024 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर किया जायेगा। जिन उम्मदवारो ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण किया है। उनके लिए सीटीआई हॉल टिकट डाउनलोड के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nimionlineadmission.in पर उपलब्ध कराये जायेगे।

नवीनतम अपडेट के अनुसार 28 जुलाई 2024 को सीटीआई हॉल टिकट जारी होंगे। जिन्हे उम्मीदवार निचे दिए चरणों से डाउनलोड करके A4 पेज में परीक्षा में उपयोग के लिए प्रिंट निकाल सकते है।

NIMI CITS 2024 Important Dates

Apply Start15 June 2024
Apply Last Date21 July 2024
Admit Card Date28 July 2024
Entrance Test Date4 August 2024
Results Date8 August 2024

How to Download CITS 2024 Admit Card

  • सीटीआई एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण महानिदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करे।
  • विभाग की वेबसाइट से CITS 2024 Admit Card Link पर क्लिक करे।
  • परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए पूछी गई जानकारी जैसे Mobile / Email / User ID और Password दर्ज करे और Login बटन पर क्लिक करे।
  • यहाँ प आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। जिसे आप डाउनलोड करके A4 पेज में प्रिंट आउट निकल सकते है।

Important Link

Download CTI 2024 Admit Card – Coming Soon (28 July 2024)
CITS 2024 – Admission Schedule – Click Here

All India Common Entrance Test (AICET) 2024 Guidelines

  • उम्मीदवार सीटीआई के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पाहुये।
  • परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड और एक वैद आईडी पुरूफ़ लेकर जाये।
  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की जाएगी। ऐसे में परीक्षा के लिए उपयोग सामग्री जैसे पेन आधी अपने सात लेकर जाये।
  • नॉट – परीक्षा केंद्र में नकल की सामग्री के साथ पकड़े जाने पर उम्मीदवार को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है और आवश्यक कार्यवाही की जा सकती है। उम्मीदवार परीक्षा से समन्धित जैसे एडमिट कार्ड, आईडी पुरूफ़ और पेन आदि के आलावा समग्र को परीक्षा केंद्र के भर रख के जाये। अन्यथा परीक्षा में होने वाली असुविधा के जिम्मेदार उम्मीदवार स्वयं होगा।

निष्कर्ष: इस लेख में शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (सीआईटीएस) के तहत 04 अगस्त 2024 को आयोजित की जाने वाल अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (एआईसीईटी) परीक्षा 2024 के लिए तिथि और एडमिट कार्ड डाउनलोड से समन्धित जानकारी दी गई है। CITS Admit Card 2024 से समन्धित नवीन अपडेट के लिए govtexamsuchna.com पर विजिट करने के लिए धन्यवाद !

Leave a Comment

Join Group!