Prayogshala Paricharak Result 2024: सीजी प्रयोगशाला परिचारक रिजल्ट कब आएगा कैसे चेक करे, यहाँ से जाने

Prayogshala Paricharak Result 2024: सीजी प्रयोगशाला परिचारक रिजल्ट चेक करे – राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला, रायपुर (छ.ग.) ने वाहन चालक, भृत्य, प्रयोगशाला परिचालक तथा विसरा कटर पदों इ लिए लिखित परीक्षा 07 और 08 जून 2024 को आयोजित कर ली है। परीक्षा में उपस्तिथ रहे सभी उम्मीदवार अब अपना Prayogshala Paricharak Result 2024 की तलाश करने में लगे हुए है। हम इस पेज में उमीदवा को सीजी प्रयोगशाला परिचारक रिजल्ट के बारे में सम्पूर्ण अपडेट उपलब्ध करा रहे है, ताकि उम्मीदवार आसान से प्राप्त कर सके। सीजी प्रयोगशाला परिचारक रिजल्ट कब आएगा कैसे चेक करे से समन्धित सुचना के लिए निचे पढ़े।

सीजी प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा रिजल्ट को लेकर अभी तक का बड़ा अपडेट की इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए CG Prayogshala Paricharak Result 2024 PDF प्रारूप में जल्द ही जुलाई महीने में जारी किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना CG Prayogshala Paricharak Admit Card 2024 Login ID (Registered Mobile No और Password) से चेक कर सकते है।

Prayogshala Paricharak Result 2024

छतीसगढ़ राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने विज्ञापन संख्या No./Raj.N.D./Recruitment and Selection/M-4712/2023 के अंतर्गत वाहन चालक, भृत्य, प्रयोगशाला परिचालक तथा विसरा कटर पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा 07 और 08 जून 2024 को प्रतिदिन दो पाली (प्रथम पाली सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक और दूसरी पाली 10:00 से 12:00 बजे तक) में किया गए है।

परीक्षा में शामिल उम्मीदवार के लिए इस प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा के लिए परिणाम CG State Forensic Science Laboratory के द्वारा ऑनलाइन आधिकारिक वेबाइट fsl.cg.nic.in पर जारी किये जायेगे। उम्मीदवार को अपने CG Prayogshala Paricharak Result 2024 को चेक करने के लिए हमने यहाँ नवीन जानकारी संझा की है। आप अपनी इस परीक्षा के परिणाम खोजने के लिए हमारे साथ पेज के अंत तक बने रहे।

Prayogshala Paricharak Result 2024: सीजी प्रयोगशाला परिचारक रिजल्ट कब आएगा कैसे चेक करे, यहाँ से जाने
Prayogshala Paricharak Result 2024

fsl.cg.nic.in Result 2024

DepartmentCG State Forensic Science Laboratory
Post NameLaboratory Attendant, Servant, Watchman, and Sweeper
Total Post17
Advertisement No.National Justice Department/Recruitment and Selection/M-4712/2023
Exam Date07-08 June 2024
ResultJuly 2024
Result StatusRelease Soon
Official Websitefsl.cg.nic.in

प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2024 एग्जाम का रिजल्ट कब आएगा।

हम जानते है की छतीसगढ़ राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की वाहन चालक, भृत्य, प्रयोगशाला परिचालक तथा विसरा कटर की लिखित परीक्षा में शामिल रहे उम्मीदवार परिजन जारी होने के बारे में खोज कर रहे है और सभी उम्मीदवारों का एक शवल बार-बार पूछा जा रहा है की Prayogshala Paricharak Result कब जारी होगा।

बता दे की अभी परीक्षा प्राधिकरण द्वारा इस परीक्षा के परिणामो की घोषणा को लेकर कोई तिथि जारी नहीं की गई है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी और मिडिया रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में Chhattisgarh Prayogshala Paricharak Result 2024 जारी कर दिया जायेगा।

Prayogshala Paricharak Result 2024 PDF

सीजी प्रयोगशाला परिचर, नौकर, चौकीदार और स्वीपर भर्ती 2024 परीक्षा में उपस्तिथ रहे उम्मीदवारों के लिए परिणामो की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी। जिसे उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी यानि Registered Mobile No or Password से Login करके चेक कर सकते है।

Prayogshala Paricharak Result Check करने के लिए हमने उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया और लिंक निचे पेज में दिए है। आप आधिकारिक रूप से परिणामो की घोषणा हो जाने के बाद अपना CG Laboratory Attendant, Servant, Watchman, and Sweeper Bharti 2024 Exam Result चेक कर सकते है।

Details Mentioned in Prayogshala Paricharak Merit List

  • Name of the candidate
  • Roll Number
  • Date of Birth
  • Gender(Male/Female)
  • Post Name
  • Marks
  • Rank
  • Result Status

How to Check CG Prayogshala Paricharak Result 2024

  • प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2024 एग्जाम का रिजल्ट देखने के लिए आप छत्तीसगढ़ राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला की आधिकारिक वेबसाइट fsl.cg.nic.in को ओपन करे।
  • अब वेबसइट के होम पेज से Prayogshala Paricharak Result लिंक को खोजे और लिंक पर क्लिक करे।
  • रिजल्ट चेक करने के लिए Registered Mobile No और Password से लॉगिन करे।
  • यहाँ अब आपका प्रयोगशाला परिचारक भर्ती रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • आप अपने रिजल्ट को चेक करे और आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल ले।
Prayogshala Paricharak ResultClick Here

FQA’s – सीजी प्रयोगशाला परिचारक रिजल्ट

Q : सीजी प्रयोगशाला परिचारक का रिजल्ट कब आएगा?
Ans :
सीजी प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा रिजल्ट जल्द ही यानि जुलाई माह में जारी किया जा सकता है।

Q : Prayogshala Paricharak Result PDF कैसे चेक करे?
Ans :
प्रयोगशाला परिचारक परीक्षा रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जायेगा। जिसकी जांच के लिए पोसेज ऊपर पेज में देखे।

Leave a Comment

Join Group!