महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MAHADISCOM) के द्वारा विभिन्न कनिष्ठ सहायक (लेखा) के लिए 16, 17 और 18 अक्टूबर 2024 को लिखित परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जो उम्मीदवार कनिष्ठ सहायक (लेखा) भर्ती की इन परीक्षाओ में शामिल हो रहे है, वे अपने चयन की स्तिथि जानने के लिए न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स इस पेज से अपनी श्रेणी के अनुसार चेक कर सकते है।
नवीन अपडेट – महावितरण कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए विभाग परिणाम ऑनलाइन मेरिट सूचि के रूप में ऑनलाइन पीडीऍफ़ प्रारूप में नवम्बर माह में जारी करेगा। उम्मीदवार अपना MSEDCL Junior Assistant Result 2024 यहाँ से चेक कर सकते है।
MSEDCL Junior Assistant Expected Cut off Marks 2024
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने कनिष्ठ सहायक (लेखा) पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के लिए बड़ी संख्या में योग उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किया गया है। जिनके चयन के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा (Computer-Based Test) 16, 17 और 18 अक्टूबर 2024 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित किया जायेगा। परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का चयन कट ऑफ अंको और मेरिट सूचि के माध्यम से किया जायेगा।
ऐसे में हमने इस पेज में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MAHADISCOM) कनिष्ठ सहायक (लेखा) अपेक्षित कट ऑफ और परिणाम से समन्धित जानकारी इस पेज में दर्ज की है। उम्मीदवार कनिष्ठ सहायक परीक्षा के लिए कट ऑफ अंको और मेरिट लिस्ट की जांच यहाँ से कर सकते है।
MSEDCL Junior Accounts Result 2024
Exam Name | Junior Assistant (Accounts) Exam 2024 |
Conducting Body | Maharashtra State Electricity Distribution Company Limited |
Post | 468 |
Exam Date | October 16, 17, and 18, 2024 |
Exam Mode | Computer-Based Test |
Result Release Date | November 2024 |
Official Website | mahadiscom.in/ |
MAHADISCOM Junior Assistant Result 2024 PDF
महावितरण जूनियर असिस्टेंट की ऑफिसियल कट ऑफ परीक्षाओ के सफल आयोजन के बाद परिणाम जारी होने के साथ पीडीऍफ़ प्रारूप में जारी किये जायेगे। कट ऑफ अंक उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार जार होंगे। जो उम्मीदवार MSEDCL Junior Assistant Cut Off Marks 2024 के बराबर या अधिकतम अंक प्राप्त करेंगे, वे अगली चयन परीक्षाओ में शामिल होंगे। भर्ती पदों की सभी चयन प्रक्रिया के आयोजन के बाद उम्मीदवार का अंतिम चुनाव MSEDCL Junior Assistant Merit List 2024 इ आधार पर किया जायेगा।
Mahavitaran Junior Assistant Result 2024
जैसा की आपको पता है की महावितरण कनिष्ठ सहायक परीक्षा 16, 17 और 18 अक्टूबर 2024 को आयोजित की गई है। हम जानते ही की जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे सभी इस समय महावितरण कनिष्ठ सहायक परिणाम 2024 का इंतजार कर रहे है। मिली सुचना के अनुसार परीक्षा आयोजन के लगभग दो से तीन सप्ताह यानि नवम्बर 2024 माह में महावितरण कनिष्ठ सहायक परिणाम मेरिट सूचि के रूप में जारी कर दिए जायेगे। जिन्हे आप इस पेज में दिए आधिकारिक लिंक का उपयोग कर आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
महावितरण जूनियर असिस्टेंट रिजल्ट 2024 महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के द्वारा ऑनलाइन अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किआ जायेगा। उम्मीदवर अपन महावितरण जूनियर असिस्टेंट रिजल्ट 2024 या जूनियर अकाउंट परीक्षा परिणाम अपने लॉगिन विवरण यानि नाम रोल नंबर से देख सकते हैं।
Details Mentioned On MSEDCL Junior Assistant Result 2024
- Name of the candidate
- Father’s Name
- Date Of Birth
- Date of Examination
- Exam Name
- Authority Name
- Marks
- Result Status
How to Check Mahavitaran Junior Assistant Result 2024
परिणामो की जांच के लिए उम्मीदवार सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट यानि mahadiscom.in पर जाये।
अब होम पेज से आप MSEDCL Junior Assistant Result लिंक को ओपन करे।
यहाँ अब आप लॉगिन के लिए पूछी गई जानकारी दर्ज करे और सब्मिट कर दे।
अब आपकी स्क्रीन पर MSEDCL Junior Assistant Result PDF में ओपन होगा। आप अपने परिणाम की जांच करे और आगे उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट निकाल ले।
Official Website | mahadiscom.in/ |
Homepage | Govtexamsuchna.com |