BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन ने D.Pharamcy 1st & 2nd Year का रिजल्ट जरी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा इन फार्मेसी (1st & 2nd Year) की परीक्षाओ में भाग लिया है। वे सभी अपने Enrollment NO और Date of Birth से लॉगिन करने BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result, Marksheet Download कर सकते है।
Latest Update – यूपी डिप्लोमा फार्मेसी 1st 2nd ईयर रिजल्ट 2024, 30 सितम्बर को जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपने परिणाम की जांच ऑनलाइन पेज में दिए लिंक से कर सकते है।
BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024
बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश (BTEUP) ने डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharm) पाठ्यक्रम की प्रथम और दूसरे वर्ष की परीक्षाओ के परिणाम ऑनलाइन 30 सितम्बर यानि आज जारी कर दिए गए है। अभ्यर्थी अपने डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम ईयर के अनुसार ऑनलाइन घर बैठे इस पेज में दिए सीधे लिंक से परिणाम चक कर सकते है।
BTEUP D Pharmacy 1st and 2nd Year Result चेक करने के लिए अभ्यर्थी को Enrollment NO और Date of Birth की आवश्यकता रहेगी। अभ्यर्थी ये सभी जानकारी दर्ज करके पेज में उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है।
www.bteup.ac.in D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024
Board Name | Board Of Technical Education Lucknow UP (BTEUP) |
Course Name | D.Pharma (Pharmacy) |
Session | 2024 |
Exam Date | 22 June to 30 June 2024 |
Result Released Date | 30 September 2024 |
Post Category | Result |
Official Website | www.bteup.ac.in |
BTEUP D Pharmacy 1st और 2nd Year का रिजल्ट 2024
उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित डी फार्मेसी (D.Pharm) की 1st और 2nd वर्ष की परीक्षाओं के आयोजन के बाद अभ्यर्थी कफ समय से परिणाम जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे थे। उन सभी का प्रतीक्षा का समय अब पूरा हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार BTEUP D Pharmacy 1st और 2nd Year का रिजल्ट 30 सितम्बर को जारी क्या जा चूका है। अभ्यर्थी ऑनलाइन अपने परनामो की जांच निचे दी जानकारी और आधिकारिक लिंक से कर सकते है।
How to Check BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Results 2024
फार्मेसी (D.Pharm) की 1st और 2nd वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in को विजिट करे।
होम पेज से “रिजल्ट” सेक्शन में जाये और अपने D.Pharm और वर्ष (1st Year या 2nd Year) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करे।
रिजल्ट चेक करने के लिए पूछी गई जानकारी को दर्ज करे और सब्मिट कर दे।
अब आपकी स्क्रीन पर परिणाम ओपन होगा। अभयर्थी अपने परिणामो की जांच करे और आगे उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल ले।
Important link
BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024 | Click Here |
Home Page | Click Here |
BTEUP D.Pharm Re-Evaluation & Supplementary Exams Results 2024
BTEUP डी फार्मेसी (D.Pharm) की 1st और 2nd वर्ष की परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद अपने परिणामो से न खुश अभ्यर्थियों को Re-Evaluation & Supplementary Exams का विकल्प प्रदान करती है। जो अभ्यर्थी BTEUP D.Pharm Re-Evaluation के लिए आवेदन करने के इच्छुक है वे परिणाम जारी होने के 7 दिन के अंदर आवेदन कर सकते है। जसके बाद BTEUP D.Pharm Re-Evaluation Result जारी किया जायेगा।