Rajasthan PTET Result 2024 का इंतजार ख़त्म राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहाँ से देखें

Rajasthan PTET Result 2024 Date: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2024 में उपस्तिथ रहे अभ्यर्थी PTET Result 2024 Kab Aayega, PTET VMOU PTET Result 2024 Date की तलाश कर रहे है। ऐसे में इस पेज में अभ्यर्थियों को Rajasthan PTET Result 2024, Cut off Marks आदि की ऑनलाइन जांच के लिए सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। अद्यति अपना राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट का सबसे तेज अपडेट और डाउनलोड लिंक यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान पीटीईटी (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट) 09 जून का रिजल्ट आज यानि 04 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है। जिन अध्यर्थियो ने पीटीईट की परीक्षा में भाग लिया है, उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर PTET 2024 Result उपलब्ध होगा। जिसका एक सीधा लिंक हम अभ्यर्थी को इस पेज में प्रदान कर रहे है।

Rajasthan PTET Result 2024 का इंतजार ख़त्म राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहाँ से देखें
Rajasthan PTET Result 2024 Cut off

Rajasthan PTET Result 2024

राजस्थान राज्य में बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु PTET-2024 (प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट) का आयोजन 09 जून 2024 को किया गया था। परीक्षा के लिए Answer Key जारी की जा चुकी है और अध्यर्थियो को दिनांक 17-06-2024 से दिनांक 19-06-2024 एक मध्य रात्रि12:00 बजे तक ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने का मीका दिया गया है। बताया जा रहा है की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा जल्द ही राजस्थान पीटीईटी 2024 के परिणाम जारी करेगा। पीटीईटी 2024 परिणाम जारी होने पर अभ्यर्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते है।

राजस्थान पीटीईटी 2024 के परिणाम जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बी.एड. महाविद्यालयों में प्रवेश देने के लिए पीटीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद अधियर्थियो के पीटीईट 2024 स्कोर के आधार पर प्रवेश सी उपलब्ध कराई जाएगी। अध्यार्थी अपने पीटीईटी 2024 रिजल्ट मेरिट लिस्ट की नवीनतम सुचना के लिए निचे ओर पढ़े।

PTET VMOU 2024 Result

Name of the UniversityVardhman Mahavir Open University
Name of ExamPre-Teacher Education Test
CourseB.Ed/ BA B.Ed/ B.Sc B.Ed
Exam Date9th June 2024
Result StatusAvailable Now
CategoryResult
Official Websitewww.ptetvmou2024.com

पीटीईटी 2024 का रिजल्ट कब आएगा।

9 जून को आयोजित राजस्थान पीटीईटी 2024 परीक्षा में बी.एड और इंटीग्रेटेड बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भाग लेने वाले अध्यार्थी जो प्रणाम जारी होने का इंतजार कर रहे है। उनका इंतजार अब ख़तम हो चूका है। प्राप्त अपडेट के अनुसार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा अब जुलाई माह के इस सप्ताह में किसी भी समय परिणामो की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। अध्यार्थी को पीटीईटी 2024 परिणाम जारी होने पर हम अपडेट के साथ डाउनलोड लिंक इस पेज में उपलब्ध करायेगे।

VMOU PTET Result Date 024

PTET Exam Date09 June 2024
Answer Key Date17 June 2024
Answer Key Objection for PTET-202419 June 2024
PTET 2024 Result DateJuly 2024
PTET Counseling 2024July 2024

How to Check PTET Result 2024

  • राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट यानि ptetvmou2024.com पर जाये।
  • पीटीईटी वेबसाइट के होम पेज से PTET 2024 Result & Scorecard लिंक पर क्लिक करे।
  • परिणाम की जांच के लिए अपना लॉगिन आईडी जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सब्मिट कर दे।
  • अब पटीईटी का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। जिसकी जांच के बाद आप आगे उपयोग के लिए परंत निकाल कर सरक्षित रखे।
Rajasthan PTET Result 2024Click Here

Rajasthan PTET 2024 Cut off

अभ्यर्थियों को बी.एड और इंटीग्रेटेड बी.एड पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) में प्राप्त अंको के आधार पर दिया जायेगा। बता दे की इन पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए PTET 2024 Cut off Marks जारी होंगे। जो अभ्यर्थी इन अंको के बराबर या अधिकतम अंक प्राप्त करेगा। वह बीएड पाठ्यक्रमों की अगली प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के पात्र रहेंगे।

CategoryMaleFemale
General410-460390-420
OBC385-410380-405
SC340-350330-345
ST345-365335-340
EWS330-340310-320
MBS340-350330-345

PTET 2024 Counseling

पीटीईटी 2024 रिजल्ट की घोषण एके बाद उत्तीर्ण अध्यर्थियो के लिए कॉउंसलिंग रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन की जाएगी। बता दे की बी.एड और इंटीग्रेटेड बी.एड पाठ्यक्रम दोनों के लिए कॉउंसलिंग आयोजित की जाएगी तथा अभ्यर्थी को परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार विभिन्न बीएड कॉलेजों में एडमिशन सीट उपलब्ध कराई जाएगी।

पीटीईटी 204 रिजल्ट, स्कोर कार्ड और कॉउंसलिंग प्र्रिया की अधिक जानकारी या इसको लेकर किन्ही श्वालो के जवाब के लिए आप पीटीईटी परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसइट या हमें कमेंट में लिख सकते है। जल्द से जल्द आपको शलो के जवाब आपको उपलब्ध कराये जायेगे। धन्यवाद

Leave a Comment

Join Group!