DSSSB Exam Date Notice OUT: डीएसएसएसबी एक्जाम की री-एग्जाम डेट जारी की गई है, यहां से चेक करें कब होगी परीक्षा

DSSSB Exam Date Notice: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने अपनी परीक्षा तिथियों में परिवर्तन करने हुए नया डीएसएसएसबी एग्जाम शेड्यूल जारी किया है। बता दे की अब 27 अगस्त से 3 सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षाओ का आयोजन 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को किया जायेगा। क्या आप डीएसएसएसबी की परीक्षाओ में शामिल होंगे, तो आप DSSSB New Exam Date Notice की जांच यहाँ से कर सकते है।

DSSSB Exam Date Notice OUT: डीएसएसएसबी एक्जाम की री-एग्जाम डेट जारी की गई है, यहां से चेक करें कब होगी परीक्षा
DSSSB Exam Date Notice

DSSSB Exam Date Notice 2024

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा नर्सिंग ऑफिसर, TGT (पंजाबी), TGT (उर्दू) एवं नर्सिंग ऑफिसर जैसे वर्चुवल भर्ती पदों की लिखित परीक्षा आयोजन की तिथियों में परिवर्तन किया है। डीएसएसएसबी द्वारा जारी नवीन नोटिस के अनुसार अब नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा विज्ञापन संख्या 4/24 का आयोजन 06 और 24 अक्टुम्बर को और TGT (पंजाबी), TGT (उर्दू) विज्ञापन संख्या 2/24 का आयोजन 13 अक्टुम्बर को दो से तीन पालियो में किया जायेगा।

डीएसएसएसबी रीशेड्यूल एग्जाम पोस्ट नाम और पोस्ट कोड के अनुसार उम्मीदवार निचे दी तालिका से परीक्षा की डेट चेक कर सकते है।

Exam DateExam ShiftExam TimeAdvt.Post CodePost Name
06-10-2024I8:30 am-10:30 am4/242/24नर्सिंग ऑफिसर
II12:30 pm- 02:30 pm
III4:30 pm- 06:30 pm
13-10-2024I8:30 am-10:30 am2/24810/24TGT (पंजाबी)
II 12:30 pm- 02:30 pm2/24809/24TGT (उर्दू)
24-10-2024I8:30 am-10:30 am4/242/24नर्सिंग ऑफिसर
II 12:30 pm- 02:30 pm

डीएसएसएसबी री-एग्जाम डेट नोटिस डाउनलोड

डीएसएसएसबी रीशेड्यूल एग्जाम नोटिस डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये। अब आप Notifications सेक्शन की जांच करे और NOTIFICATION OF RE-SCHEDULING OF ONLINE EXAMINATION लिंक को ओपन करे। इस प्रकार आप डीएसएसएसबी रीशेड्यूल एग्जाम डेट नोटिस की जस कर सकते है।

DSSSB Exam Date Notice – यहां से चेक करें

Leave a Comment

Join Group!