Rajasthan Police Physical Test Date 2024: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दक्षता परीक्षा तिथि जारी, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी

Rajasthan Police Physical Test Date 2024: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखीर परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए दक्षता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। राजस्थान पुलिस विभाग में 3578 कांस्टेबल महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन 23 से 25 सितम्बर तक किया जायेगा। जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके है, वे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा का शेडूल यहाँ से चेक कर सकते है।

Rajasthan Police Physical Test Date 2024: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दक्षता परीक्षा तिथि जारी, यहाँ देखे सम्पूर्ण जानकारी
Rajasthan Police Physical Test Date 2024

Rajasthan Police Physical Test Date 2024

राजस्थान पुलिस विभाग के कुल 3578 कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 13 और 14 जून को किया था। जिसका परिणाम 03 सितम्बर को जिल वाइज जारी कर दिया गया। परीक्षा में में लगभग रिक्त पदों के अनुरूप 15 गुना उम्मीदवरों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया गया है। जो उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में सफल हुए है, वे आप शारीरिक दक्षता के आयोजन के लिए तिथियां खोज रहे है।

ऐसे में हमने इस पेज में राजस्थान पुलिस दक्षता परीक्षा से समन्धित नवीन अपडेट जैसे दक्षता परीक्षा की तिथि और Rajasthan Police Constable Physical Measurement Test (PMT), Rajasthan Police Constable Physical Efficiency Test (PET) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रधान की है।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल दक्षता परीक्षा तिथि 2024

मिली सुचना से बता दे की राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शेडूल जारी कर दिया है। पुलिस महानिर्देशक श्री सचित मित्तल ने बताया है की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवरों के लिए दक्षता परीक्षा 23 से 25 सितम्बर 2024 तक रेंज मुख्यालय स्तर पर आयोजि की जाएगी।

Rajasthan Police Constable Proficiency Test Date Pattern 2024

सामान्य क्षेत्र

उम्मीदवारकद (लम्बाई)न्यूनतम छाती माप और विस्तार (केवल पुरुषों उम्मीदवार के लिए)वजन (केवल महिला उम्मीदवार के लिए)
पुरुष168cms81-86 cms (छाती का विस्तार 5 cms)
महिला152cms47.5kgs

जिले के सहरिया क्षेत्र

उम्मीदवारकद (लम्बाई)न्यूनतम छाती माप और विस्तार (केवल पुरुषों उम्मीदवार के लिए)वजन (केवल महिला उम्मीदवार के लिए)
पुरुष160cms74-79 cms (छाती का विस्तार 5 cms)
महिला145cms43kgs

Rajasthan Police Constable PET 2023 (Physical Exam )

पदकॉन्स्टेबल सामान्यकॉन्स्टेबल सामान्य चालक
 दौड़ समयदौड़ समय
पुरुष5 किमी.25 मिनट5 किमी.25 मिनट
महिला5 किमी.35 मिनट5 किमी.35 मिनट
भूतपूर्वक सैनिक5 किमी.30 मिनट5 किमी.30 मिनट
सहरिया अनु सुचितजाति
अनु जनजाति
5 किमी.30 मिनट5 किमी.30 मिनट

Important Links

Official Websitewww.police.rajasthan.gov.in
Home PageClick Here

Leave a Comment

Join Group!