RRB Railway JE Exam Date 2024 CBT 1 & CBT 2

रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तिथि जल्द ही जारी करेगा। मिली खबर के अनुसार आरआरबी जेई परीक्षा के लिए परीक्षा की तैयारियां की जा चुकी है, संभवतः सितम्बर माह में आरआरबी जेई परीक्षा तिथि 2024 सुचना जारी की जाएगी। जो उम्मीदवार आरआरबी जेई परीक्षा 2024 आयोजन तिथि का इंतजार कर रहे है। वे उन्हें सीबीटी 1 और सीबीटी 2 के लिए आरआरबी जेई 2024 परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं।

RRB Railway JE Exam Date 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी। जिसके लिए उम्मीदवार 30 जुलाई से 29 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आरआरबी जेई पदों परे उम्मीदवारों का चयन मुख्य रूप से CBT Exam के माध्यम से किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी जेई पदों के लिए आवेदन किया है, अब वे सभी परीक्षा तिथि की खोज कर रहे है।

मिली खबर के अनुसार आरआरबी जेई सीबीटी 1, सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन सितम्बर माह में किया जाना संभाविक है। परीक्षा आयोजन तिथि की घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से करेगा। उम्मीदवार आरआरबी जेई सीबीटी परीक्षा समन्धित सुचना पाने के लिए पेज पर हमारे साथ बने रहे।

RRB Railway JE Exam Date 2024 CBT 1 & CBT 2: रेलवे जूनियर इंजीनियर सीबीटी परीक्षा, यहाँ से चेक करे
RRB Railway JE Exam Date 2024 CBT 1 & CBT 2

Railway Junior Engineer CBT Exam 2024 Overview

Recruiting AuthorityRRB (Railway Recruitment Board)
Post NameJunior Engineer
Vacancy7951
Apply Online DateJuly 30 to August 29, 2024
Exam LevelNational
Exam LevelsStage 1 & Stage 2
RRB JE Exam Date 2024 September 2024 (tentative)
CategoryExam Date
Mode of ExamOnline (CBT)
Exam Duration180 Minutes
RRB JE 2024 Official Websitehttp://www.rrbcdg.gov.in/

RRB JE CBT Exam Date 2024

आरआरबी जेई परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत सभी उम्मीदवार परीक्षा योजन का इंतजार कर रहे है, उन्हें बता दे की अधिकारियों द्वारा जल्द ही परीक्षा तिथि घोषित किए जाने की उम्मीद है। जब रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा तिथि जारी की जाएगी सबसे पहले हम इस पेज में एक अपडेट जारी करेंगे। उम्मीदवार आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 समाचार प्राप्त करने के लिए पेज को समय के साथ विजिट करते रहे।

RRB Railway JE Admit Card 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तिथि से कम से कम 7 से 8 दिन पहले ऑनलाइन माध्यम से सभी आवेदक उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। आरआरबी जेई परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के उपयोग से डाउनलोड कर सकते है।

RRB JE Exam Pattern 2024

आरआरबी जेई भर्ती पदों पर चयन के लिए CBT Mode में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। जिसमे RRB JE Stage I Exam Paper 100 Marks एवं RRB JE Stage II Exam Paper 150 Marks के लिए आयोजित किया जायेगा। उम्मीदवार आरआरबी जेई के दोनों परीक्षा पेट्रन की विस्तृत जानकारी निचे दी तालिका से जान सकते है।

CBT I Exam Pattern

SectionsNo. of QuestionsMarks
Mathematics3030
General Intelligence and Reasoning2525
General Knowledge1515
General Science3030
Total100100

CBT II Exam Pattern

SectionsNo. of QuestionsMarks
Physics And Chemistry1515
Basics of Computers and Applications1010
Basics of Environment and Pollution Control1010
Technical Abilities100100
Total100150

RRB JE Exam Date 2024 Latest Update

आरआरबी जेई भर्ती के लिए आवेदन की विंडो 29 अगस्त 2024 को बाद कर दी गई है। अब जो उम्मीदवार आरआरबी जेई परीक्षा आयोजन के लिए तिथि जानना चाहते है हूँहे बता दे की अभी बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन मिली सुचना के अनुसार बोर्ड जल्द ही यानि सितम्बर माह में RRB JE Exam Calendar 2024 जारी करेगा। जिसकी सुचना पको इस पेज में दी जाएगी।

अन्य सरकारी एग्जाम सुचना – यहाँ पर क्लिक करे

Leave a Comment

Join Group!